नवनियुक्त कौंसिल अध्यक्ष का किया सम्मान

नगर कौंसिल फिरोजपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष रिंकू ग्रोवर की ताजपोशी पर अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:29 PM (IST)
नवनियुक्त कौंसिल अध्यक्ष का किया सम्मान
नवनियुक्त कौंसिल अध्यक्ष का किया सम्मान

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : नगर कौंसिल फिरोजपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष रिंकू ग्रोवर की ताजपोशी पर अग्रणी समाज सेवी संस्था मयंक फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित किया। इस संबंधी एक सम्मान कार्यक्रम फाउंडेशन अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान रिंकू ग्रोवर ने कहा कि वह विधायक परमिदर सिंह पिकी के आशीर्कद, सभी पार्षदों व फिरोजपुर के नागरिकों के सहयोग से शहर को खूबसूरत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि मयंक फाउंडेशन शहर के वातावरण संबंधित प्रोजेक्टों में नगर पालिका के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। इस अवसर पर पार्षद् परमिदर हांडा, पंजाब यूनीवर्सिटी सीनेट चुनाव के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जज, प्रिसिपल राकेश शर्मा, डा. गजल प्रीत अरनेजा, सुबोध कक्कड़, राजीव हांडा, हरिदर भुल्लर, जसपाल हांडा, दीपक शर्मा, राकेश कुमार सचिव, कमल शर्मा, दविदर नाथ, अश्वनी शर्मा, मनोज गुप्ता, जसवंत सैनी, गौरव ग्रोवर, संजीव मेहता व गण्यमान्य उपस्थित थे। नवनियुक्त मेयर विमल ठठई का किया सम्मान संवाद सहयोगी, अबोहर : पूर्व एसडीएम व पंजाबी सभ्याचार मंच के चेयरमैन बीएल सिक्का के निवास पर नगर निगम के पहले मेयर विमल ठठई का अभिनंदन किया गया। मेयर विमल ठठई के पहुंचने पर बीएल सिक्का, बार एसो. के प्रधान रविदर सेतिया, डा. बीके छाबडा, रमेश मिढ़ा, रवि कांत गुप्ता, सुभाष गोयल, विनोद सलूजा रविद्र ढाका, प्रवीण काका जुनेजा राघव नागपाल, बार एसोसिएशन के सचिव नवीन पुनिया, सुभाष बेदी, श्रीराम नोनिवाल, एडवोकेट देसराज कंबोज, कर्नल एसपीआर गाबा, एडवोकेट उमेश कुक्कड़ व मंच के प्रधान गुरचरण सिंह गिल ने मालाअर्पण कर स्वागत किया।

इस मौक पर विमल ठठई ने कहा उनकी तमन्ना है कि वह शहर के सभी बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर ही अपना कार्यभार ग्रहण करें, जिसके लिए वह उनके घर जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनके पिता व सीनियरस ने एक ही सीख दी थी कि पद तभी हासिल करना चाहिए जब आप उसको संभाल सके। उन्होंने कहा कि अगर शहर निवासियों व पार्टी ने उनको यह पद की जिम्मेवारी सौंपी है तो अब उनकी जिम्मेवारी है कि वह शहर निवासियों व पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे। मेयर ने कहा कि सभी शहर निवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर शहर बनाना अब उनका दायित्व है। शहरनिवासियों को हर तरह की सुविधा मिले यह उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी