नगर कौंसिल ने करवाए स्वच्छता मुकाबले

नगर कौंसिल ने आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम के अंतर्गत मिनिस्ट्री आफ हाउसिग एंड अर्बन अफेयर की गाइडलाइन पर स्वच्छता मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:12 PM (IST)
नगर कौंसिल ने करवाए स्वच्छता मुकाबले
नगर कौंसिल ने करवाए स्वच्छता मुकाबले

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : नगर कौंसिल ने आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम के अंतर्गत मिनिस्ट्री आफ हाउसिग एंड अर्बन अफेयर की गाइडलाइन पर स्वच्छता मुकाबले करवाए। शहर के लगभग 10 स्कूलों के 11वीं व 12वीं के 37 विद्यार्थियों ने स्वच्छता मुकाबलों में भाग लिया।

इस दौरान पेंटिग मुकाबले, लेख रचना और वेस्ट मैटीरियल से प्रोडक्ट्स तैयार करने संबंधी मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों का मुख्य विषय पानी का दुरुपयोग न करना, कचरे को सड़कों पर न फेंकना, कचरे को आग न लगाना, कचरे को अलग-अलग रखना, वातावरण संबंधी पेड़ लगाने संबंधी, पानी, धरती, आकाश को दूषित ना करने संबंधी जागरूक करना था। यह मुकाबले मानवता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर शहर में करवाए गए। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे फिरोजपुर के विधायक के भाई हरिदर सिंह खोसा, नगर कौंसिल प्रधान रोहित ग्रोवर आदि के अलावा सेनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह, गुरिदर सिंह और दविदर सिंह, प्रोग्राम को-आर्डिनेटरसिमरनजीत सिंह और अमनदीप से नगर कौंसिल का समूह स्टाफ भी मौजूद था। मुकाबलों में अव्वल रखने वाले विद्यार्थियों को दो व तीन अक्टूबर को जिला प्रशासन और नगर कौंसिल फिरोजपुर की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। पौष्टिक सब्जी एवं हर्बल बागबानी पर लगाया सेमिनार संवाद सूत्र, फिरोजपुर : देव समाज माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौष्टिक सब्जी एवं हर्बल बागबानी संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया, जिसिमें बागबानी विभाग फिरोजपुर के अधिकारी डा.सिमरन सिंह, डा.प्रदीप सिंह व समाजिक सुरक्षा महिला औब बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी रतनदीप संधू व ब्लाक को-आर्डिनेटर आंचन ने हिस्सा लिया और 50 आंगनबाड़ी कर्मचारियों व शिक्षकों को अपने घर में खाद एवं कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग बिना पौष्टिक फल व सब्जियां लगाने की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य डा.सुनीता रंगबुला ने कहा कि अगर हम घर में लगाई गई सब्जियों व फलों का प्रयोग करेंगे तो अनेकों प्रकार के रोग से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी