गांवों से अधिक शहर में मिले डेंगू के अधिक केस

लारवा तलाशने वाले मुलाजिमों की कमी से जूझ रहा सेहत विभाग शहरी इलाकों में ही डेंगू पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:14 PM (IST)
गांवों से अधिक शहर में मिले डेंगू के अधिक केस
गांवों से अधिक शहर में मिले डेंगू के अधिक केस

दर्शन सिंह, फिरोजपुर : लारवा तलाशने वाले मुलाजिमों की कमी से जूझ रहा सेहत विभाग शहरी इलाकों में ही डेंगू पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है। हालात ये बन चुके हैं कि केवल अरबन एरिया में ही इस साल डेंगू के 190 पाजिटिव केस मिल चुके हैं, जिलेभर में 208 केस मिले हैं।

फिरोजपुर शहरी के सवा दो लाख से ज्यादा आबादी वाले इलाकों में लारवा ढूंढने के लिए विभाग के पास केवल नौ मुलाजिम है, जोकि बढ़ चुकी आबादी तक पहुंच नही कर पा रहे। सेहत विभाग के मुलाजिम इस साल जिले भर से 130 जगह ही डेंगू का लारवा नष्ट कर पाए हैं और इनती ही संख्या में लोगों के चालान काटे गये हैं। इन ब्लाकों में मिले इतने केस

सेहत विभाग के अनुसार अब तक जिले के फिरोजपुर शहरी एरिया से 190 केस, ब्लाक ममदोट में पांच, जीरा में नौ और फिरोजशाह में 4 मरीज मिल चुके हैं। इन इलाकों में डेंगू ने बरपाया कहर

हाउसिग बोर्ड कालोनी, कुंदन नगर, कीर्ती नगर, भारत नगर के साथ छावनी की गंवाल मंडी पर डेंगू का कहर ज्यादा बरप रहा है, जहां अधिक डेंगू के केस मिले हैं। इनमें पाश कालोनियां भी शामिल हैं । मौजूदा समय में डेंगू के एक्टिव केस 36 चल रहे हैं। 1360 लोगों की सैपलिग, 1152 की रिपोर्ट नेगेटिव

जिला एपिडिमालोजिस्ट डा. राकेश पाल कहते हैं कि पिछले साल से इस बार मरीजों की संख्या काफी कम है, पिछले साल पाजिटिव केसों का आंकड़ा 600 पार कर गया था, लेकिन इस बार 208 पर अभी तक पहुंचा है। अभी तक 1360 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और इनमें 1152 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जिले में 36 केस एक्टिव चल रहे है जबकि बाकी मरीज बीमारी मुक्त हो चुके हैं। 15 से 30 डिग्री तापमान में तेज रहता है डेंगू का डंक

जिला एपिडिमालोजिस्ट डा. राकेश पाल ने कहा कि डेंगू का मच्छर जहां साफ खड़े पानी में पनपता है, वहीं यह मच्छर 15 से लेकर 30 डिग्री तापमान के बीच अपना डंक तेज रखता है और लोगों को अपना शिकार बनाता है, जैसे जैसे मौसम और ठंडा होगा मच्छर के उड़ने की क्षमता कम होती जाएगी।

chat bot
आपका साथी