गुरलाल कत्ल केस में जेल में बंद गोरा से मोबाइल बरामद

फरीदकोट की केंद्रीय माडर्न जेल में हवालाती से मोबाइल फोन व डाटा केबल बरामद हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:03 PM (IST)
गुरलाल कत्ल केस में जेल में बंद गोरा से मोबाइल बरामद
गुरलाल कत्ल केस में जेल में बंद गोरा से मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : फरीदकोट की केंद्रीय माडर्न जेल में हवालाती से मोबाइल फोन व डाटा केबल बरामद हुई है। आरोपी विचाराधीन कैदी कोटकपूरा के देवीवाला रोड निवासी गुरइंद्रपाल सिंह उर्फ गोरा भाऊ,बीती फरवरी माह में हुए जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान गुरलाल पहलवान के कत्ल केस के चलते जेल में बंद है, और वह कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस मामले में जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी हवालाती के खिलाफ जेल एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। मार्डन जेल में हवालाती से मोबाइल फोन बरामद

केंद्रीय मार्डन जेल के हवालाती से जेल अधिकारियों की तरफ से की गई तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन समेत बैटरी और सिम के बरामद होने की सूचना है। पुलिस की तरफ से जेल अधिकारी की शिकायत के बाद आरोपी हवालाती के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार दविन्दर सिंह सहायक सुपरिंटेंडेंट केंद्रीय जेल फरीदकोट की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है कि जेल के ब्लाक एफ की बैरक नंबर-3 की तलाशी के दौरान हवालाती लवप्रीत सिंह से एक मोबाइल फोन समेत सिम और बैटरी के बरामद हुआ। सहायक थानेदार असंख्य सिंह ने कहा कि जेल अधिकारी की शिकायत के आधार पर हवालाती लवप्रीत के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लड़की-लड़के के नहर में छलांग लगाने अफवाह

पिडी बलोचें गांव के पास से हो कर गुजर की गंग नहर में शुक्रवार कके एक लड़का और लड़की के छलांग मारने की अफवाह तेजी के साथ फैल रही है, परन्तु अभी तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जिसने दोनों को छलांग मारते को देखा हो। इसकी वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति की तरफ से सोशल मीडिया में वायरल की गई है। वीडियों में बताया गया है कि दोनों के नहर में छलांग मारने के बाद मोटर साइकिल पटरी पर खडा है, और वहां पास चप्पलें पड़ीं हैं। सूचना मिलते ही थाना सादिक की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मोटर साइकिल नं. पी.बी.04 इसी 3682 स्प्लेंडर को अपने कब्जे में ले कर आगे वाली तफ्तीश शुरू करते मोटर साइकिल मालिक की खोज करनी शुरू कर दी है, जिससे जांच आगे बढ़ाया जा सके।

chat bot
आपका साथी