मोबाइल उगल रही जेल, सुरक्षा व्यवस्था भी फेल

सेंट्रल जेल फिरोजपुर में पांच लेअर की सुरक्षा व्यवस्था भी मोबाइल का नेटवर्क तोड़ने में फेल साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 10:10 PM (IST)
मोबाइल उगल रही जेल, सुरक्षा व्यवस्था भी फेल
मोबाइल उगल रही जेल, सुरक्षा व्यवस्था भी फेल

दर्शन सिंह, फिरोजपुर : सेंट्रल जेल फिरोजपुर में पांच लेअर की सुरक्षा व्यवस्था भी मोबाइल का नेटवर्क तोड़ने में फेल साबित हो रही है। जेल में आठ टावरों पर मुलाजिमों की तैनाती व 72 सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद रोजाना कैदियों से मोबाइल बरामद हो रहे हैं। शनिवार को ही जेल में तलाशी के दौरान 21 मोबाइल जेल से बरामद किए गए, जबकि पिछले 42 दिन में 68 तो 105 दिनों में 246 मोबाइल कैदियों से बरामद हो चुके हैं। 1854 में बनी जेल में 1350 कैदियों को रखने की क्षमता है, जबकि क्षमता से अधिक 1490 कैदी रखे गए हैं, जिनमें कई बड़े गैंगस्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा जेल में 103 सुरक्षा मुलाजिमों की तैनाती के बावजूद मोबाइल पहुंच रहे हैं। पिछले 100 दिन में ही जेल में मोबाइल मिलने पर 46 कैदियों पर केस दर्ज किया गया है। जेल मुलाजिम भी पहुंचा नशा व मोबाइल

11 नवंबर को जेल में नशीले पदार्थ के पंजाब पुलिस का हेड कास्बेटल पकड़ा गया था। ऐसी है जेल की सुरक्षा व्यवस्था

जेल के बाहर लगाई गई है कंटीली तार।

जेल टावरों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ होम गार्ड के जवान तैनात।

जेल की परिधि (घेरे) में पुलिस जवान तैनात।

बैरकों के पास जेल मुलाजिमों की तैनाती की गई है।

डाइपर और गेंद में बाहर से गिराया जा रहा नशा व मोबाइल

सेंट्रल जेल फिरोजपुर में अक्सर बाहर से बच्चों के डाइपर या फिर गेंद में पैककर मोबाइल और नशा गिराया जाता है। निशानदेही पर जेल के अंदर तय जगह में डाइपर और गेंद से सामान पहुंचाना सुरक्षित रहता है। मोबाइल टूटने का खतरा नहीं रहता। जेल रोड के साथ होने के कारण आरोपित भी पकड़ में नहीं आते।

पांच साल से जैमर लगाने का काम ठंडे बस्ते में

पाच साल पहले अकाली-भाजपा सरकार ने संवेदनशील जेलों में जैमर लगाने की घोषणा की थी, लेकिन सत्ता बदलने के बाद ये योजना ठंडे बस्ते में पड़ गई।

कोट्स

सुरक्षा कड़ी तभी रिकवरी रेट बढ़ा

जेल में मोबाइल गिराये जाने का मुख्य कारण नार्थ की तरफ रिहायशी इलाके का होना है, जहा से लोग जेल के भीतर मोबाइल फेंकते है। इस साल सबसे ज्यादा मोबाइल जेल में पकड़े जा चुके हैं। सुरक्षा के लिए जेल के भीतर जाने वाले हरेक सामान पर निगाह रखी जा रही है । सुरक्षा इंतजामों के कारण नशा और मोबाइल पकड़ने का रिकवरी रेट बढ़ा है।

.. सुरिंदर सिंह, सुपरिटेंडेंट, सेंट्रल जेल फिरोजपुर

पिछले 40 दिन में जेल से बरामद हुए मोबाइल

तारीख मोबाइल

11 अक्टूबर 3

12 अक्टूबर 7

13 अक्टूबर 2

16 अक्टूबर 1

23 अक्टूबर 3

26 अक्टूबर 1

28 अक्टूबर 4

30 अक्टूबर 2

01 नवंबर 2

03 नवंबर 2

10 नवंबर 2

12 नवंबर 3

14 नवंबर 1

15 नवंबर 14

20 नवंबर 21

chat bot
आपका साथी