मनरेगा कर्मियों ने की रेगुलर करने की मांग

मनरेगा कर्मचारियों की ओर से गुरुहरसहाय में मंगलवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई ।मनरेगा यूनियन की ब्लाक प्रधान अंजू बाला ने बताया कि लगभग 12-13 सालों से कर्मचारी बहुत कम वेतन पर काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें रेंगुलर नहीं किया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:16 PM (IST)
मनरेगा कर्मियों ने की रेगुलर करने की मांग
मनरेगा कर्मियों ने की रेगुलर करने की मांग

संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : मनरेगा कर्मचारियों की ओर से गुरुहरसहाय में मंगलवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई ।मनरेगा यूनियन की ब्लाक प्रधान अंजू बाला ने बताया कि लगभग 12-13 सालों से कर्मचारी बहुत कम वेतन पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रेंगुलर नहीं किया जा रहा। इस मौके पर लखविदर सिंह, अजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रीतु बाला, गौरव कुमार, मनप्रीत सिंह, हरजिदर सिंह, गगनदीप सिंह, लवदीप सिंह, सोनी रानी, निर्मला रानी, गुरजंट सिंह, सुमनदीप सिंह, रजिदर आदि मौजूद थे।

कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर सरकार निभाए वायदा: संधू संवाद सूत्र, फाजिल्का : पीडब्लूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन पंजाब की बैठक प्रधान रजिंदर सिंह संधू व कुलबीर सिंह ढाबा के नेतृत्व में नहरी जलघर फाजिल्का में हुई। बैठक के दौरान यूनियन नेताओं ने पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई पे-कमिशन की रिपोर्ट को नकारते मांग की कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और हर तरह के कच्चे कर्मचारियों को 21000 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए।

इस मौके महासचिव कुलवंत राय गाबा ने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड, नगर कौंसिलों में पैंशन से वंचित रह गए कर्मचारियों पर 31 -12 -2011 वाली पालिसी लागू करके पुरानी पेंशन दी जाए, नगर कौंसिलों में वेट की राशि को बढ़ाया जाए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ग्रामीण जल सप्लाईयों का पंचायतीकरण करना बंद किया जाए। इस मौके कर्मचारियों ने चेतावनी देते कहा कि यदि कर्मचारियों की मांगों का जल्दी हल न किया गया तो 29 जुलाई को पटियाला में से जा रही रैली तेज रूप धारण करेगी। इस मौके प्रदीप कुमार धवन, गुरतेज सिंह, सुमित कुमार, अमृत यादव, संजीव कुमार, रोशन लाल, मदन लाल, सतपाल सत्ती, विक्रम, साहब देव, कालू राम ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी