मयंक फाउंडेशन ने छात्राओं को दी 2.60 लाख की स्कालरशिप

मयंक फाउंडेशन द्वारा द्वितीया प्रतिभा ग‌र्ल्स स्कालरशिप समारोह का आयोजन किया गया। डीसी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डीसी विनीत कुमार मुख्यातिथि रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:58 PM (IST)
मयंक फाउंडेशन ने छात्राओं को दी 2.60 लाख की स्कालरशिप
मयंक फाउंडेशन ने छात्राओं को दी 2.60 लाख की स्कालरशिप

संवाद सूत्र. फिरोजपुर : मयंक फाउंडेशन द्वारा द्वितीया प्रतिभा ग‌र्ल्स स्कालरशिप समारोह का आयोजन किया गया। डीसी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डीसी विनीत कुमार मुख्यातिथि रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने की। फाउंडेशन के दीपक शर्मा व राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिभा कन्या स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत 26 बेटियों को 2.60 लाख रुपये की राशि भेंट की गई है। उन्होंने मयंक फाउंडेशन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष भी 13 बेटियों का चयन इस सम्मान समारोह में किया गया था। इस वर्ष भी 13 बेटियों का चयन किया है। फाउंडेशन द्वारा कुल 26 बेटियों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया है। डीसी विनीत कुमार ने फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा, वह वाकई समाज की असली जरूरत है। शक्षा के माध्यम से तंदरुस्त समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने स्कालरशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। कहा कि सभी छात्राओं को जीवन में लक्ष्य धारण कर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होकर जीवन में कुछ बनना चाहिए, ताकि वह भी कामयाब होकर अन्य विद्यार्थियों की मदद कर सके। इस अवसर पर रेडक्रास सचिव अशोक बहल, डा. शील सेठी, डा. ज्योति कालिया, समाज सेवी हरीश मोंगा, अध्यापिका नेहा जैन, नेंसी चोपड़ा, शिवानी मोंगा, नीना, तृप्ता, मीनाक्षी टंडन सहित मयंक फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी