तलाकशुदा युवती को कुंवारी बता करवाई शादी, तलाक के नाम पर मांगे 25 लाख

जिला पटियाला के गांव दफ्तरी वाला में रहने वाले एक परिवार ने अपनी विवाहित लड़की का पहले नाम बदला फिर उसे कुंवारी बता कर फिरोजपुर के गांव बोघेवाला में रहने वाले युवक से शादी करवा दी। लड़के वालों को पता चला तो लड़की के परिवार ने झगड़ा कर पहले दिया सामान वापस ले लिया और बाद में तलाक के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:46 PM (IST)
तलाकशुदा युवती को कुंवारी बता करवाई शादी, तलाक के नाम पर मांगे 25 लाख
तलाकशुदा युवती को कुंवारी बता करवाई शादी, तलाक के नाम पर मांगे 25 लाख

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिला पटियाला के गांव दफ्तरी वाला में रहने वाले एक परिवार ने अपनी विवाहित लड़की का पहले नाम बदला, फिर उसे कुंवारी बता कर फिरोजपुर के गांव बोघेवाला में रहने वाले युवक से शादी करवा दी। लड़के वालों को पता चला तो लड़की के परिवार ने झगड़ा कर पहले दिया सामान वापस ले लिया और बाद में तलाक के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग करने लगे। थाना जीरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर परिवार के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना जीरा सदर के एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिह वासी गांव बोगेवाला ने बताया कि उसकी पत्नी सर्बजीत कौर उर्फ नमनप्रीत कौर की पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका बाद में तलाक हुआ है, लेकिन आरोपित भगवान सिंह, राजविन्द्र कौर पत्नी भगवान सिंह, हरपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह वासी दफ्तरी वाला पटियाला, इंद्रजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह व बलजीत कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह वासी गांव सोहल जिला तरनतारन ने युवती को कुंवारी बताकर उसके साथ शादी करवा दी। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद नमनप्रीत कौर उर्फ सर्बजीत कौर उसके साथ झगड़ा करने लगी और आरोपितों के साथ मिलकर बिना पूछे घर में पड़े जेवरात, बुलेट मोटरसाइकिल ले गई। इसके साथ ही उसकी पत्नी अब आरोपियों के साथ मिलकर उससे तलाक और 25 लाख रुपए की मांग कर रही है।

पुलिस ने 20 वर्षीय गुरप्रीत सिंह निवासी बोघे वाला की शिकायत पर भगवान सिंह पुत्र दरबारा सिंह, राजविदर कौर पत्नी भगवान सिंह, हरपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी दफ्तरी वाला जिला पटियाला के अलावा सर्बजीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी बोघेवाला, इंद्रजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह व बलजीत कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी गांव सोहल जिला तरनतारन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी