कॉपी..राइस मिल में हिस्सेदारी दिलवाने का झांसा दे 60 लाख ठगे, परेशान युवक ने निगला जहर

जिले के गांव वल्टोहा में राइस मिल में हिस्सेदारी दिलवाने के ना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:25 PM (IST)
कॉपी..राइस मिल में हिस्सेदारी दिलवाने का झांसा दे 60 लाख ठगे, परेशान युवक ने निगला जहर
कॉपी..राइस मिल में हिस्सेदारी दिलवाने का झांसा दे 60 लाख ठगे, परेशान युवक ने निगला जहर

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : जिले के गांव वल्टोहा में राइस मिल में हिस्सेदारी दिलवाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने परेशान होकर जहरीली दवा निगल ली। इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस को दिए बयान में लखविंदर सिंह निवासी गांव वलटोहा ने बताया कि आरोपित रविंद्र कुमार उर्फ चीना, कनाल धवन, कपिल धवन, रजिंदर कुमार, सुच्चा सिंह निवासी मल्लांवाला ने उसके लड़के चमकौर सिंह (35) को अपनी बातों में फंसाकर राइस मिल में हिस्सेदार बनाने का झांसा दिया था। उसका लड़का आरोपितों के झांसे में आ गया और उसने 60 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए।

फिर जब उसके बेटे ने राइस मिल में हिस्सेदारी मांगी तो आरोपित मुकर गए। आरोपितों ने न तो पैसे वापस किए और न ही मिल में हिस्सेदार दी। जिस कारण मानसिक तौैर पर परेशान होकर उसके बेटे चमकौर सिंह ने जहरीली दवा पी ली और उसकी हालत खराब हो गई। इलाज के लिए उसे मोगा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एएसआइ रजिंदर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी