श्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुआ स्कूल का शुभारंभ

श्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुआ स्कूल का शुभारंभश्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुआ स्कूल का शुभारंभश्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुआ स्कूल का शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 12:39 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:30 AM (IST)
श्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुआ स्कूल का शुभारंभ
श्री सुखमणि साहिब के पाठ से हुआ स्कूल का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, अबोहर : गांव काला टिब्बा स्थित भाग सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमैन की नई शाखा सरदार भाग सिंह पब्लिक स्कूल का शुभांरभ श्री सुखमनी साहिब के पाठ द्वारा किया गया। स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अंग्रेजी भाषा में मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन गुरलाल सिंह बराड़ फत्तनवाला, सेक्रेटरी गुरबचन सिंह सरां , पूर्व डायरेक्टर प्रीतम सिंह सिद्धू, वाइस चेयरमैन तेजविदर सिंह औलख, संयुक्त सचिव डॉ. परमजीत सिंह, केसर सिंह हेयर, कॉलेज प्रिसिपल डॉ. करमजीत कौर बराड़ व स्कूल प्रिसिपल जसदीप कौर उपस्थित थे। स्कूल प्रिसिपल रूचिका शर्मा ने स्कूल की सभी गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होने बताया कि स्कूल में बच्चों के पूर्ण विकास के लिए पढाई के साथ साथ डांस रूम, आर्ट एण्ड क्राफ्ट रूम, स्टोरी रूम, जिम, रीडींग रूम, योगा रूम, म्यूजिक रूम, बर्थडे रूम, कंप्यूटर रूम व मैस आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

chat bot
आपका साथी