केएल अकादमी ने ढिलवां में जीता ओपन जिला टूर्नामेंट

कोटकपूरा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित केएल क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 10:10 PM (IST)
केएल अकादमी ने ढिलवां में जीता ओपन जिला टूर्नामेंट
केएल अकादमी ने ढिलवां में जीता ओपन जिला टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : कोटकपूरा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित केएल क्रिकेट एकेडमी के युवा खिलाड़ियों ने जिला ओपन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जिला मिक्स एलेवन को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में केएल क्रिकेट एकेडेमी ने लखदाता एलेवन, सेमीफाइनल में ढिलवां एलेवन को भी हराया था। फाइनल में एकेडमी के खिलाड़ी खीफ तिवारी मैन आफ दी मैच रहे। कोच विशेष विशु के मार्गदर्शन में टीम में 13 साल से लेकर 21 साल के सात खिलाड़ियों ने चार सीनियर के साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में जिला मिक्स एलेवन के खिलाफ मैच के दौरान कुमार के 40, विशेष के 31 व गोपी के 22 रनों की बदौलत 159 का मजबूत लक्ष्य सामने रखा। बिल्ला एसडी एलेवन को मैन आफ दी सीरिज, विशेष विशु बेस्ट बल्लेबाज चुने गए देखने में कम लगते स्कोर को बचाव करने को उतरे केएल इलेवन ने टीम के तेज गेंदबाज राजवीर 2 विकेट, तनी ने 2 विकेट व खीफ तिवारी ने 3 तीन ओवरों मे 9 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट कर विरोधी टीम को मात्र 46 रन पर आउट कर दिया। इस जीत में विकेट कीपर बाबी का बड़ा योगदान रहा। बिल्ला एसडी इलेवन को मैन आफ दी सीरिज, विशेष विशु को बेस्ट बल्लेबाज, तनी को बेस्ट बालर व राजवीर को बेस्ट फील्डर चुना गया।

इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि खेल से अधिक से अधिक युवाओं को जुड़ना चाहिए, जिससे सेहत बेहतर रहे। हर गाव स्तर पर खेल मैदान तैयार किया जा रहा है, जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी