खत्री सभा की बैठक लुधियाना में आज

पंजाब में आंतकियों के हाथों मारे गए खत्री परिवार के वारिसों को इंसाफ दिलवाने के लिए खत्री सभा की स्टेट मीटिग 26 मई को लुधियाना में रखी गई है। इसकी जानकारी आल इंडिया खत्री सभा के प्रधान नरेश कुमार सहगल ने दी। उन्होंने कहा कि खत्री परिवारों के साथ घट रही घटनाएं अत्याचार धक्काशाही और आतंकवादियों की तरफ से समय-समय पर मारे गए अलग-अलग राज्यों में मृतक खत्री परिवारों की बेहतरी और सरकारी नौकरियों के साथ-साथ अन्य सहायता दिलवाने के लिए विशेष मीटिग लुधियाना में फ्रैंड होटल में हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:36 AM (IST)
खत्री सभा की बैठक लुधियाना में आज
खत्री सभा की बैठक लुधियाना में आज

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पंजाब में आंतकियों के हाथों मारे गए खत्री परिवार के वारिसों को इंसाफ दिलवाने के लिए खत्री सभा की स्टेट मीटिग 26 मई को लुधियाना में होगी। आल इंडिया खत्री सभा के प्रधान नरेश कुमार सहगल ने कहा कि खत्री परिवारों के साथ घट रही घटनाएं, अत्याचार, धक्काशाही और आतंकवादियों की तरफ से समय-समय पर मारे गए अलग-अलग राज्यों में मृतक के खत्री परिवारों की बेहतरी और सरकारी नौकरियों के साथ-साथ अन्य सहायता दिलवाने के लिए विशेष मीटिग लुधियाना में फ्रैंड होटल में हो रही है, जिसमें पंजाब प्रदेश खत्री सभा की 22 जिलों के इंचार्जो और सेक्रेटरी सहित 37 सदस्यीय समिति और 14 सदस्यीय महिला कार्यकारिणी समिति पंजाब के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर डॉ. बीके कपूर, प्रदीप चोपड़ा दीपा, चेतन सहगल, राजन चोपड़ा, राजू थापर, रिकू खोसला आदि सभी ने 26 की मीटिग की फ्रैंड होटल पहुंचने के लिए संकल्प लिया और यह अपील की कि हमें सभी को एकजुट होकर आतंकवाद और नशे के खात्मे के लिए आवाज बुलंद करनी है।

chat bot
आपका साथी