परिवार नियोजन के साधनों के बारे में दी जानकारी

सेहत व परिवार भलाई विभाग की हिदायतों के अनुसार 11 जुलाई को विश्व आबादी दिवस मनाया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:03 PM (IST)
परिवार नियोजन के साधनों के बारे में दी जानकारी
परिवार नियोजन के साधनों के बारे में दी जानकारी

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सेहत व परिवार भलाई विभाग की हिदायतों के अनुसार 11 जुलाई को विश्व आबादी दिवस मनाया जाना है। इसके तहत विभाग द्वारा देश में बढ़ रही आबादी को रोकने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक सीएचसी ममदोट में अधीन आते गांवों में जागरूकता पंद्रवाड़ा मनाया जा रहा है।

इसके तहत विवाहित जोड़ों को जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे नसबंदी, नलबंदी, कंडोम आदि संबंधी जागरूक किया गया। इसके अलावा लोगों को भी बढ़ रही आबादी के घातक परिणामों संबंधी विस्तारपूर्वक जागरूक किया जाए। इसके पश्चात 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आबादी स्थिरता पंद्रवाड़ा मनाया जाएगा। एसएमओ डॉ.राजिंद्र ने बताया कि राज्य भर में 11 जुलाई को विश्व आबादी दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी