जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में वेरका मिल्कबार का उद्घाटन

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स फिरोजपुर में वेरका डेयरी की तरफ से स्थापित मिल्कबार का उद्घाटन मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने रिबन काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:29 PM (IST)
जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में वेरका मिल्कबार का  उद्घाटन
जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में वेरका मिल्कबार का उद्घाटन

संवाद सूत्र,फिरोजपुर : जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स फिरोजपुर में वेरका डेयरी की तरफ से स्थापित मिल्कबार का उद्घाटन मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर वेरका फिरोजपुर डेयरी के जनरल मैनेजर बिक्रमजीत सिंह माहल की तरफ से डिप्टी कमिश्नर व स्टाफ को वेरका दूध पदार्थों की अच्छी क्वालिटी व पदार्थों की किस्मों संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर फिरोजपुर डेयरी इंचार्ज मार्केटिग खुशकरण सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

रोडवेज वर्कशाप की जांच की संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : लेरिया सहायक अधिकारी गुरलाल सिंह व हरमेश चंद की ओर से मंगलवार को डेंगू सीजन को मुख्य रखते हुए पंजाब रोडवेज वर्कशाप की जांच की गई। गुरलाल सिंह ने बताया कि डेंगू एक भयानक बीमारी है और वर्कशाप में अधिक टायर व कबाड़ का सामान पड़ा होने के कारण उनकी सफाई रखना बहुत जरूरी है, तांकि उसमें पानी खड़ा ना हो और मच्छर पैदा ना हो। इस मौके पर गुरदीप सिंह, राज कुमार, चावला, गौरव कुमार, हरजिन्द्र सिंह, कुलविंद्र सिंह व सुखपाल सिंह आदि मौजूद थे।

न्यूरो हीलिग कैंप में300 मरीजों की जांच संवाद सूत्र, फाजिल्का : निरोग जीवन संस्थान गांव बनवाला हनवंता की ओर से प्रेस क्लब फाजिल्का के सहयोग से प्रताप बाग स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में न्यूरो हीलिग चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है, जोकि 10 अगस्त तक तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा।

संस्थान के सदस्यों ने बताया कि शिविर में सिरदर्द, माइग्रेन, डिप्रैशन, सरवाइकल, कमर दर्द, घुटने व कंधे का दर्द, आंख, नाक, कान, गले व पेट संबंधी आदि रोगों का उपचार किया जा रहा है। कैंप में रोगियों को सुबह छह से सात बजे योगा व मैडीटेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में वीट एलर्जी रोगियों का विशेष रूप से उपचार किया जा रहा है। कैंप के दौरान संत जगदीश मुनि द्वारा पिछले दो दिनों में 300 लोगों की जांच की जा चुकी है और उन्हें जरूरी परामर्श दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी