जीवन मल स्कूल में लाइब्रेरी व साइंस लैब का उद्घाटन

जीवनमल सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा में सरकार की ओर से भेजी गई 23 लाख की ग्रांट से साइंस लैब आर्ट एंड क्राफ्ट रूम तथा लाइब्रेरी का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन हलका विधायक कुलबीर सिंह जीरा की ओर से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:27 PM (IST)
जीवन मल स्कूल में लाइब्रेरी व साइंस लैब का उद्घाटन
जीवन मल स्कूल में लाइब्रेरी व साइंस लैब का उद्घाटन

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : जीवनमल सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा में सरकार की ओर से भेजी गई 23 लाख की ग्रांट से साइंस लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम तथा लाइब्रेरी का निर्माण करवाया गया है, जिसका उद्घाटन हलका विधायक कुलबीर सिंह जीरा की ओर से किया गया। इस दौरान करवाए गए समागम में महेंद्रजीत सिंह जीरा ब्लाक समिति चेयरमैन, कुलबीर सिंह टिमी, हरीश तांगड़ा, दर्शन सिंह, कुलविदर कौर आदि उपस्थित थे।

विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों को सुंदर बनाने के लिए ग्रांटों की कमी नहीं आने दी जाएगी।। समागम के अंत में प्रिसिपल तथा समूह स्टाफ द्वारा कुलबीर सिंह जीरा को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके राकेश शर्मा सीएचटी, कमल अरोड़ा लेक्चरर, अनुकूल पंछी लेक्चरर, सुनीता सचदेवा लेक्चरर, मित्र सिंह लैक्चरर, गुरविदर सिंह, नवीन कुमार सचदेवा, गुरमीत सिंह संधू, अजय कुमार, भूपेंद्र सिंह, मान सिंह, गुरप्रीत सिंह जज, अमरजीत सिंह संधू तथा स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

सरकारी स्कूल में भेंट की 40 कंप्यूटर चेयर संस, अबोहर : होम्योपैथिक डा. व समाजसेवी विशाल तनेजा ने कंधवाला अमरकोट स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल को 40 कंप्यूटर चेयर भेंट की है। इस मौके पर डा. तनेजा ने कहा कि गांव कंधवाला अमरकोट उनका पैतृक गांव है, जिसके चलते उनका गांव व स्कूल से लगाव है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों ने कंप्यूटर चेयर की डिमांड की थी, जिसको उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया। इससे पहले वह पिछले साल स्कूल में बेंच भी भेंट कर चुके है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भविष्य में भी सहयोग करते रहने का सकंल्प दोहराया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने डा. तनेजा को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज राकेश कुमार के अलावा अध्यापक रमेश कंबोज, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, अध्यापिका भावना, मंजू बाला, जसवीर कौर, आरती, सुमनलता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी