फिरोजपुर में बिना फतेह किट कोरोना से लड़ रहे संक्रमित

जिले में होम आइसोलेट होने वाले मरीज बिना फतेह किट के ही कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और कई मरीज फतेह किट लेने के लिए खुद ही सरकारी अस्पताल के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। हालांकि जिन मरीजों को फतेह किट दी भी गई है उसमें से भी पल्स आक्सीमीटर गायब हैं और मास्क भी घटिया क्वालिटी के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:43 PM (IST)
फिरोजपुर में बिना फतेह किट कोरोना से लड़ रहे संक्रमित
फिरोजपुर में बिना फतेह किट कोरोना से लड़ रहे संक्रमित

संजय वर्मा, फिरोजपुर : जिले में होम आइसोलेट होने वाले मरीज बिना फतेह किट के ही कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और कई मरीज फतेह किट लेने के लिए खुद ही सरकारी अस्पताल के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। हालांकि जिन मरीजों को फतेह किट दी भी गई है, उसमें से भी पल्स आक्सीमीटर गायब हैं और मास्क भी घटिया क्वालिटी के हैं। कोविड 19 के नोडल आफिसर डा. युवराज का कहना है कि जिले में सेहत विभाग रोजाना 100 फतेह किट की भेज रहा है ऐसे में सभी को किट नहीं दी जा सकती। पल्स आक्सीमीटर की सप्लाई पीछे से ही बंद है। जिले में कोरोना के अब 1072 एक्टिव केस हैं और 400 से अधिक संक्रमितों को अभी तक फतेह किट नहीं दी जा सकी है । पिछले एक सप्ताह से जिले में फतेह किट ही नहीं है, जिस कारण मरीजों को किट के लिए एक-एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है। इंतजार लंबा होता देख संक्रमित खुद ही अस्पताल पहुंच रहे हैं।

संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर कम पड़ी किट्स : डा. युवराज

एपिडिमोलोजिस्ट डा. युवराज ने कहा जब कोविड टेस्ट के सैंपल देने मरीज आ सकता है तो किट लेने भी आ सकता है। इसमें सावधानी रखना जरूरी है। हालांकि परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी किट लेने आ सकता है। संक्रमितों को किट उनके घर पहुंचाई जाती है लेकिन किट की कमी कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किट देना मजबूरी बन गया है। संक्रमितों की अचानक बढ़ी संख्या भी इसका एक कारण है। (बॉक्स) खुली मिली किट्स, क्वालिटी भी गिरी

शिकायतों के मुताबिक कुछ संक्रमितों को तो कोविड फतेह किट खुली मिली और सामान भी घटिया क्वालिटी का था। खुली किट पर सिविल सर्जन राजिदर राज ने कहा कि मरीज को पैक किट दी जाती है जो किट्स खुली होती है उनको रिप्लेस करवाया जाता है । चंडीगढ़ में तैयार होती है किट : गर्ग

फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का और मानसा में कोविड फतेह किट्स सप्लाई कर रहे बठिडा ड्रग वेयर हाउस के चीफ फार्मासिस्ट भगीरथ गर्ग ने कहा कि जितनी किट्स कंपनी से मिल रही वो आगे भेज देते हैं। किट्स पैक होती है। कई जिलों से इस तरह की शिकायतें मिल रही है कि सामान कम है। उनके पास तो केवल सप्लाई है किट्स तैयार करने के आर्डर चंडीगढ़ से ही होता है। ये सामान होता है फतेह किट में

-पल्स आक्सीमीटर

-थर्मामीटर

- 50 मास्क

-छह जोड़ी ग्ल्वज

-हैंड सैनिटाइजर 500 एमएल

-स्टीमर

-मल्टी विटामिन

-विटामिन सी

-पैरासिटामोल

-जिक टेबलेट

-कफ सिरप

chat bot
आपका साथी