लकवे का कारण बनता है हाई बीपी : डा. राजीव

मौजूदा समय में भागदौड़ की जिदगी में मानव के बदल रहे खान-पान के चलते जहां बीमारियों ने अपनी जकड़ में ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:18 PM (IST)
लकवे का कारण बनता है हाई बीपी : डा. राजीव
लकवे का कारण बनता है हाई बीपी : डा. राजीव

संवाद सहयोगी, ममदोट (फिरोजपुर) : मौजूदा समय में भागदौड़ की जिदगी में मानव के बदल रहे खान-पान के चलते जहां बीमारियों ने अपनी जकड़ में ले लिया है। यह जानकारी सीएचसी ममदोट के सीनीयर मेडिकल अफसर डा.राजीव बैंस ने सेमीनार के दौरान कहीं ।

उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप का माहिर डाक्टरों की तरफ से इलाज करना संभव है, परंतु यह तभी संभव हो सकता,यदि मानव इसके लक्षणों को भापकर ही 4 घंटों के अंदर -अंदर माहिर डाक्टर तक पहुंच करें। एसएमओ ने कहा कि इस दिवस पर दूसरी बीमारियों के साथ-साथ आम लोगों को लकवे की गंभीर बीमारी प्रति जागरूक करना अति जरूरी बन गया है। यदि लकवे का समय पर मानव को पता चल जाए तो वे अपना इलाज माहिर डाक्टर से करवा ले तभी इस पर काबू पाना आसान है।

बीईई अंकुश भंडारी ने कहा कि बीपी को कंट्रोल रखने के लिए अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा और साथ ही मानव को सुबह शाम सैर साथ-साथ योग आदि करना चाहिए जिससे सिर्फ लकवा ही नहीं बल्कि किसी भी बीमारी से बचा जा सके। इस मौके अमरजीत सिंह, महेंदरपाल समेत आशा वर्कर, एएनएमज भी मौजूद थी ।

chat bot
आपका साथी