कपड़ों की आड़ में हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार

थाना सिटी फाजिल्का पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर की सबसे व्यतम गली में रेड करते हुए एक व्यक्ति को हेरोइन सहित काबू किया है जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:20 PM (IST)
कपड़ों की आड़ में हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार
कपड़ों की आड़ में हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : थाना सिटी फाजिल्का पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर की सबसे व्यतम गली में रेड करते हुए एक व्यक्ति को हेरोइन सहित काबू किया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपित कपड़े बेचने की आड़ में हेरोइन बेचने का कार्य करते थे। फिलहाल पुलिस द्वारा दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

जांच अधिकारी एएसआइ कुलवंत सिंह ने बताया कि सदर थाना के एएसआइ गुरिद्र सिंह को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले दो युवक फाजिल्का शहर में कपड़े बेचने की आड़ में हेरोइन लाकर बेचते हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने गीता भवन गली में रेड की तो गांव नवां सलेमशाह निवासी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी कवलजीत सिंह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित से साढ़े सात ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एक हजार प्रतिबंधित गोलियों सहित दो काबू संस, अबोहर : सदर थाना पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को एक हजार प्रतिबंधित गोलियों समेत काबू किया है। एएसआइ मनजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत अबोहर-मलोट रोड स्थित गोबिदगढ़ टी प्वाइंट पर मौजूद थे तो मुखिबर ने सूचना दी कि गुरजीत सिंह व आसा राम प्रतिबंधित गोलियां लेकर आ रहे हैं व गोलियां बेचने के आदि है। इसके बाद नाकाबंदी कर गुरजीत सिंह पुत्र निशान सिंह निवासी पक्की टिब्बी, आसा राम पुत्र बट्ट़ू राम निवासी ढाणी खलिदा राम को बाइक समेत काबू कर लिया। एसआइ प्रमिला रानी ने मौके पर पहुंच कर दोनों से एक हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद की।

14 पेटी शराब सहित दो काबू संस, अबोहर : थाना सिटी दो की पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब सहित दो लोगों को काबू किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिह व एएसआइ विनोद कुमार को सोमवार को खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुखविद्र सिंह उर्फ बब्बू निवासी बाबा दीप सिंह नगर व अजय कुमार निवासी जम्मू बस्ती राजस्थान से शराब लाकर बेचने का काम करते हैं व अब भी शराब लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने छापामारी कर दोनों को 14 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी