हेमकुंट स्कूल के छात्रों ने हासिल किए बेहतर अंक

सीबीएसई की ओर से घोषित 12वीं के नतीजों में हेमकुंट स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:07 PM (IST)
हेमकुंट स्कूल के छात्रों ने हासिल किए बेहतर अंक
हेमकुंट स्कूल के छात्रों ने हासिल किए बेहतर अंक

संवाद सूत्र, (जीरा) फिरोजपुर : सीबीएसई की ओर से घोषित 12वीं के नतीजों में हेमकुंट स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा। कासर्म ग्रुप में मनप्रीत कौर तूर पुत्री हरदेव सिंह गांव भिडर खुर्द ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, गुरजीत कौर पुत्री सुबेग सिंह गांव अटारी ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, हरलीन कौर पुत्री राजेंद्र सिंह मक्खू ने 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

साइंस ग्रुप में लखवीर कौर पुत्री गुरदयाल सिंह गांव मक्खू ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अवनीत कौर पुत्री बलजीत सिंह निवासी गांव बोघेवाला ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, स्मृति पुत्री जसविदर कुमार धर्मकोट ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। सुखमनवीर कौर पुत्री हरप्रीत सिंह निवासी गांव गादरी वाला ने 92 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। साइंस ग्रुप में सारे विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। आ‌र्ट्स ग्रुप में जशनदीप कौर पुत्री रंजीत सिंह ने 88.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, जशनदीप सिंह पुत्र गुरभिदर सिंह गांव निजामदीन वाला ने 84.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, सुखमनप्रीत कौर पुत्री गुरजीत सिंह गांव जीरा ने 82.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा मनइन्द्रजीत सिंह पुत्र सुखवंत सिंह गांव वाड़ा पोह विड ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक , 23 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 70 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन कुलवंत सिंह संधू, एमडी. रंजीत कौर संधू ने प्रिसीपल रमनजीत कौर व समूह स्टाफ को बधाई दी तथा इसका श्रेय प्रिसीपल व स्टाफ को दिया।

chat bot
आपका साथी