विज्ञान मेले में हरप्रीत सिंह रहा पहले स्थान पर

छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए सरकारी स्मार्ट स्कूल पंजेके उताड़ में ब्लाक स्तरीय मेला आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:28 PM (IST)
विज्ञान मेले में हरप्रीत सिंह रहा पहले स्थान पर
विज्ञान मेले में हरप्रीत सिंह रहा पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए सरकारी स्मार्ट स्कूल पंजेके उताड़ में ब्लाक स्तरीय मेला आयोजित किया गया। विज्ञान मेले में सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंजेके उताड़ के विद्यार्थी हरप्रीत सिंह ने पहला स्थान, सरकारी हाई स्कूल पिडी की छात्रा हरप्रीत ने दूसरा स्थान, नए सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल छांगा राय उताड़ की छात्रा नवदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया।

शिक्षा विभाग की हिदायतानुसार जिला शिक्षा अफसर (सीसे) फिरोजपुर राजीव छाबड़ा और उप जिला शिक्षा अधिकारी कोमल अरोड़ा के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 9वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। ब्लाक स्तरीय इस मेले में ब्लाक गुरुहरसहाए-2 के स्कूलों ने भाग लिया। इस मेले में विद्यार्थियों की तरफ से विज्ञान विषय के साथ संबंधित अलग-अलग क्रियाओं से संबंधित मॉडल पेश किये गए। इस मौके स्कूल प्रिसिपल प्रेम सिंह ने बताया कि यह मुकाबले पहले स्कूल स्तर पर करवाए गए हैं और पहली पोजिशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने ब्लाक स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लिया। इस मौके डीएम विज्ञान उमेश कुमार स्टेट अवार्डी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। मेले में प्रथम रहने वाले छात्रों के साथ सभी शामिल छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके स्कूल स्टाफ करनवीर सिंह, विज्ञान फैकल्टी हरशप्रीत, उज्जवल, अमनप्रीत कंबोज आदि उपस्थित थे। मां बोली को समर्पित शैक्षणिक मुकाबले करवाए संवाद सहयोगी, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): शिक्षा विभाग के निर्देश पर पंजाबी मां बोली को समर्पित ब्लाक स्तरीय मुकाबले जिला शिक्षा अधिकारी राजीव छाबड़ा की अध्यक्षता में करवाए गए। मुकाबलों में जज की भूमिका लेक्चरार पंजाबी परमजीत कौर, पंजाबी अध्यापक दीपक झटा, पंजाब अध्यापक बलदेव सिंह व पवन सेठी ने अदा की। मुकाबलें के विजेताओं को प्रबंधकों ने ट्राफियां एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इन मुकाबलों को सफल बनाने में अमनदीप सिंह, प्रकाश सिंह, मोहित बजाज, ब्लाक मैंटर गौरव मुंजाल, प्रवीण कौर, रणदीप कौर आदि ने अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी