वुशु चैंपियनशिप में गुरु नानक पब्लिक स्कूल अव्वल

जिला फिरोजपुर वुशु चैंपियनशिप का आयोजन जिला अमेचर वुशु एसोसिएशन ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:11 PM (IST)
वुशु चैंपियनशिप में गुरु नानक पब्लिक स्कूल अव्वल
वुशु चैंपियनशिप में गुरु नानक पब्लिक स्कूल अव्वल

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिला फिरोजपुर वुशु चैंपियनशिप का आयोजन जिला अमेचर वुशु एसोसिएशन ने किया। शांति विद्या मंदिर स्कूल में शुरू हुई चैंपियनशिप में गुरु नानक पब्लिक स्कूल (सकूर) सबसे अधिक मेडल लेकर पहले स्थान पर रहा।

चैंपियनशिप में फिरोजपुर के विभिन्न स्कूलों से लगभग 155 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गुरु नानक पब्लिक स्कूल (सकूर) ने सबसे ज्यादा मेडल जीत के प्रथम टीम ट्राफी पर कब्जा किया। डीसीएम स्कूल (गोलू के) ने सेकंड टीम ट्राफी और अकमे पब्लिक स्कूल ने थर्ड टीम ट्राफी पर कब्जा किया। इस चैंपियनशिप की शुरुआत शांति विद्या मंदिर स्कूलों के चेयरमैन रोहित गर्ग, अशोक शर्मा, अवतार सिंह, राकेश अरोड़ा द्वारा कि गई। समापन सुनील कुमार, अशोक बहल, सतिदर सिंह द्वारा की गई। वुशू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कृष्ण कुमार खजांची गुरवीर सिंह, पीआरओ अभिषेक शर्मा, मेंबर पारुल मेहता, किट्टी सहोता, शिवम, संता सिंह, सुनील कुमार और डीपी गुरसहब सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी