सुलेख लेखन जैल पेन मुकाबले में गुरताज अव्वल

प्राइमरी स्कूलों के जिला स्तरीय शैक्षणिक और सह शैक्षणिक मुकाबले सरकारी प्राइमरी स्कूल लूबड़ी वाला ब्लाक सतिए वाला में करवाए गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:50 PM (IST)
सुलेख लेखन जैल पेन मुकाबले में गुरताज अव्वल
सुलेख लेखन जैल पेन मुकाबले में गुरताज अव्वल

संवाद सहयोगी, लूंबड़ी वाला (फिरोजपुर): प्राइमरी स्कूलों के जिला स्तरीय शैक्षणिक और सह शैक्षणिक मुकाबले सरकारी प्राइमरी स्कूल लूबड़ी वाला ब्लाक सतिए वाला में करवाए गए, जिसमें सभी ब्लाक से विजेता बच्चों और अध्यापकों ने भाग लिया। बच्चोंकी हौंसला अफजाई के लिए डीईओ राजीव छाबड़ा और डिप्टी डीईओ सुखविदर सिंह ने शिरकत की ।

मुकाबलों में सुलेख लेखन जेल पैन मुकाबले में आंसल प्राइमरी स्कूल के गुरताज ने पहला स्थान, जीरा के प्राइमरी स्कूल की जशनदीप कौर ने दूसरा और गुरुहरसहाय के ऋषि वाल्मीकि स्कूल की सोहानी ने तीसरा स्थान पाया, जबकि सुंलेख लेखन कलम मुकाबले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान लड़कियों के जीरा स्कूल, स्माइल स्कूल चक्क घुल्ला ब्लाक ममदोट, सानिया प्राइमरी स्कूल रुकणशाह ब्लाक घल्लखुर्द ने हासिल किया ।

इसी तरह चित्रकला में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान तलवंडी भाई की पवनदीप कौर ,ब्लाक ममदोट चक्कघुला स्कूल की निकिता और चेतना रानी स्कूल जीरा (लड़कियां) ने हासिल किया, जबकि आम ज्ञान में पहला स्थान शकूर के प्रदीप सिंह, दूसरा स्थान गुरुहरसहाय के महक और तीसरा स्थान तलवंडी मंगे खां के मनजिंदरपाल सिंह ने हासिल किया । बोल लिखित मुकाबले में पहला स्थान गुरुहरसहाय स्कूल की हरशिता, दूसरा स्थान सुखजीत कौर प्राइमरी स्कूल जीरा (लड़कियां), तीसरा स्थान शरनजीत सिंह स्कूल बस्ती भाने वाली ने प्राप्त किया। इसी तरह कहानी सुनाना मुकाबले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमवार सहजदीप कौर स्कूल बूटेवाला, इशमीत कौर स्कूल बहक गुज्जरां ब्लाक मल्लांवाला, एशविन कौर स्कूल बस्ती बेला सिंह ब्लाक फिरोजपुर ने हासिल किया ।

जबकि कविता गायन में पहला स्थान जीरा स्कूल की कोमलप्रीत कौर, दूसरा स्थान बजीदपुर स्कूल की परविंदर कौर ने हासिल किया । पढ़ना मुकाबले में पहला स्थान जीवा अराईं स्कूल की खुशप्रीत कौर, दूसरा स्थान बस्ती बैला सिंह वाली की प्रभजोत कौर, जबकि स्कूल तूर की कोमलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया । भाषण मुकाबले में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमवार दिलाराम की खुशमनप्रीत कौर, सोढ़ी नगर स्कूल की ताना और अक्कू वाला स्कूल की एशमीत कौर हासिल किया ।

इसी तरह अध्यापकों के सुंदर लेखन मुकाबले में अध्यापक दलजीत कौर शिक्षा प्रोवाइडर बहक गुजरां ब्लाक मल्लांवाला, कुलवंत सिंह हेड टीचर चक्क घुला ब्लाक ममदोट, उपदेश कौर ईटीटी सरकारी स्कूल सोढ़ीनगर ब्लाक घल्लखुर्द ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके महिद्र सिंह शैली, इंद्रजीत सिंह, रणजीत सिंह सिद्धू, अमृतपाल सिंह बराड़, गुरमीत सिंह, सुरिंदरपाल सिंह, राजन नरूला, जसविंदर सिंह, जसविंदर कौर, तलविंदर सिंह खालसा, परमजीत कौर, कुलजीत कौर, हरीश कुमार, सुरिंदर सिंह गिल, सरबजीत सिंह भावड़ व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी