अपने घरों में राशन इकट्ठा कर रहे कांग्रेसी : मान

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए प्रदेश में क‌र्फ्यू लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:09 AM (IST)
अपने घरों में राशन इकट्ठा कर रहे कांग्रेसी : मान
अपने घरों में राशन इकट्ठा कर रहे कांग्रेसी : मान

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाए : कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए प्रदेश में क‌र्फ्यू लगाया गया है। क‌र्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही है। वहीं, सरकार की तरफ से गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भेजा जा रहा राशन कांग्रेस के चहेते के पास डंप हो रहा है और जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा। ये शब्द शिरोमणि अकाली दल के हलका गुरुहरसहाए के इंचार्ज वरदेव सिंह नोनी मान ने जरूरतमंदों को राशन बांटने के बाद कहे। मान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की पालना करनी चाहिए। मान ने कहा कि लोगों की तरफ से की जा रही शिकायतों के अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से भेजा गया राशन जरूरतमंदों तक न पहुंचाया जा रहा। सरकार द्वारा भेजे जा रही इस राशन को कांग्रेसी अपने घरों में इकट्ठा करके रख रहे है। शिरोमणि अकाली दल ने हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने के लिए बीड़ा उठाया है और दल हर जरूरतमंद के घर तक तक राशन पहुंचाएगा। इस मौके पर प्रेम सचदेवा, कपिल कंधारी, मिटू गिरधर, जसप्रीत मान, सराए कुमार सहगल, हैपी भंडारी, मिटू गिल, मनोज गिरधर व अन्य अकाली भाजपा नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी