सरकार का लक्ष्य हुआ पूरा, 23,825 एमटी अधिक खरीदा हुई

दर्शन सिंह फिरोजपुर सरकारी खरीद शुरू होने से पहले चली तेज आंधी व बारिश के बीच गहू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:41 PM (IST)
सरकार का लक्ष्य हुआ पूरा,  23,825 एमटी अधिक खरीदा हुई
सरकार का लक्ष्य हुआ पूरा, 23,825 एमटी अधिक खरीदा हुई

दर्शन सिंह, फिरोजपुर

सरकारी खरीद शुरू होने से पहले चली तेज आंधी व बारिश के बीच गहूं की फसल का झाड़ कम होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन सरकार की तरफ से निर्धारित लक्ष्य 7.88 एमटी पूरा करना मुश्किल दिखाई दे रहा था। मगर बारदाने की कमी व महामारी के बीच निर्विघ्न जारी रही सरकारी खरीद ने लक्ष्य को पार कर लिया है। निर्धारित लक्ष्य को पीछे छोड़ अब तक ये 23 हजार 825 एमटी अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। जिले भर के 189 खरीद केंद्रों से इस बार सरकारी खरीद, 7.88 लाख एमटी का लक्ष्य था और इन केंद्रों से 8,11,825 एमटी खरीद हो चुकी है ।

उधर, मंडियों में गेहूं की खरीद भले ही निर्विघ्न जारी है, लेकिन लिफ्टिंग के मामले में सरकार के दावे अभी हवा हवाई साबित हो रही है। जिले के खरीद केंद्रों में 61 हजार 567 एमटी के करीब गेंहू मंडियों में पड़ा है। अधिकांश किसानों का भुगतान हो चुका है, लेकिन सरकारी अनाज लिफ्टिंग के इंतजार में खुले आसमान के तले है। तीन दिन पहले हुई बारिश में ये सरकारी गेहूं भीग चुका है।

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के कंट्रोलर हिमांशु ने बताया कि जिले में 8 लाख 11 हजार 825 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है और लिफ्टिग सात लाख 50 हजार 258 एमटी हुई है। गेहूं ये खरीद 55 हजार 374 किसानों से खरीद की जा चुकी है। लिफ्टिग का सबसे ज्यादा बकाया पनग्रेन एजेंसी का 22 हजार 209 एमटी है। किस एजेंसी ने खरीदा कितना गेहूं

खाद्य आपूर्ति विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक हुई 8 लाख 11 हजार 825 एमटी खरीद में से पनग्रेन एजेंसी ने 2 लाख 73 हजार 748 एमटी, मार्कफेड एजेंसी ने 2,12,112 एमटी, पनपस एजेंसी ने 1,96,904 एमटी, पंजाब वेयर हाउस एजेंसी ने 1,08,036 एमटी, एफसीआइ एजेंसी 19860 एमटी, निजी वर्ग द्वारा 1166 एमटी हिस्सा है। किस एजेंसी ने की कितनी लिफ्टिग

विभागीय रिपोर्ट मुताबिक 14 मई तक पनग्रेन ने 2,51,539 एमटी, मार्कफेड का 1,97,080 एमटी, पनसप एजेंसी 1,73,395 एमटी और पंजाब वेयर हाउस ने 1,07,312 एमटी तथा एफसीआई का 19,768 एमटी निफ्टिग पूरी की है। जिला कंट्रोलर हिमांशु कुक्कड़ ने बताया कि किसानों की पेमेंट के साथ साथ लिफ्टिग के काम भी आने वाले दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी