कैबिनट मंत्री राणा सोढ़ी की बेटी ने स्कूल का किया दौरा

गुरु हरसहाय के विधायक और कैबिनेट मंत्री राणा की बेटी ने स्कूल का दौरा किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:44 PM (IST)
कैबिनट मंत्री राणा सोढ़ी की बेटी ने स्कूल का किया दौरा
कैबिनट मंत्री राणा सोढ़ी की बेटी ने स्कूल का किया दौरा

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : गुरु हरसहाय के विधायक और कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह की बेटी गायत्री बेदी ने अलग-अलग गांवों का निरीक्षण करते हुए बस्ती नानकपुरा ग्राम पंचायत के तहत माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, का दौरा किया। गायत्री के इस आगमन पर स्कूल के प्रिंसिपल पंकज धमीजा, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य महीपाल सिंह, हरबीर सिंह, कमलपाल सिंह, गुरिदर सिंह, सिमरन, स्कूल कोआर्डिनेटर रवीना, कमलप्रीत कौर, भूमिका और स्कूल के 11 वीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने उनका स्वागत किया।

स्कूल में उन्होंने विभिन्न-विभिन्न कक्षा के छात्राओं का साथ विचार विर्मश करते हुए अपना समय बिताया। उन्हें स्कूल का प्रांगण और स्कूल का वातावरण बहुत अच्छा लगा। उन्होने स्कूल की कंप्यूटर लैब, विज्ञान गतिविधि लैब,स्कूल के प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए बनाए गए स्पोर्टस रूम, डांस रूम और एक्टिव रूम और स्कूल द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने बाली सुविधाओं की प्रशंसा की और साथ ही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्यों और स्कूल प्रिंसिपल पंकज धमीजा के साथ मीटिग की और स्कूल के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी