फिरोजपुर में कोरोना से चार की मौत, 80 संक्रमित

जिले में जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है वहीं सामाजिक संस्थाएं भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 10:33 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से चार की मौत, 80 संक्रमित
फिरोजपुर में कोरोना से चार की मौत, 80 संक्रमित

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिले में जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रही हैं। जिले में रविवार को कोरोना से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 80 पाजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा 157 लोगों ने रविवार को कोरोना को मात दी है। कोरोना से मरने वालों में ममदोट ब्लाक की रहने वाली 75 वर्षीय महिला, फिरोजपुर अर्बन की 62 वर्षीय महिला, गुरुहरसहाय ब्लाक का 57 वर्षीय पुरुष और 70 वर्षीय पुरुष अरबन फिरोजपुर शामिल है। जिले में अब तक कोरोना से 228 मौतें हो चुकी हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1168 हो गई है । सिविल सर्जन राजेंद्र राज के मुताबिक जिले में अब तक 7894 संक्रमित मिले हैं और 6503 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

सेहत विभाग की ओर से रविवार को वैक्सीन की 12,300 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 1586 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई ।

एक लाख 33 हजार 910 लोगों की हो चुकी सैंपलिंग

अब तक जिले में एक लाख 33 हजार 910 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है और एक लाख 25हजार 016 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 1000 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने बताया कि सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 21 मरीजों का ट्रीटमेंट चल रहा है, जबकि बागी अस्पताल में 35 लोगों का इलाज चल रहा है । आनलाइन रजिस्ट्रेशन न होने से नहीं लग पाई दूसरी डोज

उधर कोविड-19 के नोडल अफसर डा. सतपाल भगत ने बताया कि जिले के वैक्सीनेशन सेंटरों में रविवार के दिन 1586 लोगों का टीकाकरण किया गया। छह संस्थाओं की तरफ से विभिन्न हिस्सों मे टीकाकरण शिविर लगाया गया । वहीं आनलाइन सुविधा न होने के कारण दो घंटे तक भीषण गर्मी में लोगों को इंतजार करना पड़ा है। यहीं नही दूसरी डोज के लिए आनलाइन सुविधा न होने के कारण लाभार्थियों बिका टीका लगवाए वापस जाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी