फिरोजपुर में इस साल में पहली बार कोरोना के मिले 224 केस, चार की मौत

जिले में वीरवार को इस साल में पहली बार कोरोना से 224 नए केस मिले हैं जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 61 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:05 PM (IST)
फिरोजपुर में इस साल में पहली बार कोरोना के मिले 224 केस, चार की मौत
फिरोजपुर में इस साल में पहली बार कोरोना के मिले 224 केस, चार की मौत

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में वीरवार को इस साल में पहली बार कोरोना से 224 नए केस मिले हैं, जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 61 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। मरने वालों में 37 वर्षीय पुरुष, 86 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय महिला शामिल है। जिले में अब तक कोरोना से 241 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1255 केस एक्टिव है। जिले में अब तक 137530 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिसमें से 8398 पाजिटिव केस पाए गए है औरे 6907 लोग ठीक भी हो गए है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से गाइडलाइंस के पालन की अपील की है।

अबोहर में कोरोना से दो की मौत संस, अबोहर : अबोहर में कोरोना से वीरवार को दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से किया गया। सेहत विभाग के अनुसार ईदगाह बस्ती निवासी 74 वर्षीय इकबाल कौर पत्नी सरदूल सिंह की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी, जिसे वीरवार को सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे जलालाबाद रेफर कर दिया गया लेकिन जलालाबाद जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

इसके अलावा अजीमगढ़ निवासी 32 वर्षीय संजू रानी पत्नी अशखान कुमार को गुर्दे की तकलीफ होने पर परिजन बठिडा लेकर गए, जहां से उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी व इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी