फिरोजपुर केंद्रीय जेल में चेकिंग के दौरान पांच मोबाइल बरामद

केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी के दौरान पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:43 PM (IST)
फिरोजपुर केंद्रीय जेल में चेकिंग के दौरान पांच मोबाइल बरामद
फिरोजपुर केंद्रीय जेल में चेकिंग के दौरान पांच मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी के दौरान पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस संबंध में पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर कैदी, विचाराधीन कैदियों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के हवलदार गुरविदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता बेअंत सिंह सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल ने बताया कि उन्होंने बीते दिन कर्मचारियों के साथ जेल में तलाशी ली तो उन्होंने जेल में बंद कैदी सुखा सिंह उर्फ सुभाष निवासी भावड़ा आजम शाह, विचाराधीन कैदी गोरा उर्फ गुरप्रीत सिंह निवासी नवां किला लक्खोके बहराम, कैदी सम्मा निवासी बस्ती आवा और विचाराधीन कैदी करनवीर निवासी वैरोके से चार मोबाइल फोन बरामद किए है। उन्होंने उक्त चार मोबाइल फोन के अलावा 1 अन्य मोबाइल फोन बरामद किया है। हवलदार गुरविदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है।

----

तीन लोगों की मौत के मामले में इनोवा चालक पर केस

थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने बीते दिन गांव लोहाम रोड पर आटो रिक्शा व इनोवा कार के बीच हुई टक्कर में मारे गए तीन लोगों की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित इनोवा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना घल्लखुर्द के एएसआइ जसपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव लोहाम रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में आटो रिक्शा चालक बलवीर सिंह निवासी फिरोजशाह, निर्मल सिंह व कुलविदर कौर निवासी फिरोजशाह की मौत हो गई थी और तीन बच्चे जख्मी हो गए थे। उक्त मामले में पुलिस ने महिला हरजिद्र कौर निवासी गांव रामूवाला के बयान पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपित इनोवा कार चालक राजगगन सिंह निवासी कोट करोड़ कला तलवंडी भाई के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी