फिरोजपुर में कोरोना से पांच की मौत, 150 पाजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिला फिरोजपुर में नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:40 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना से पांच की मौत, 150 पाजिटिव
फिरोजपुर में कोरोना से पांच की मौत, 150 पाजिटिव

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिला फिरोजपुर में नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । शुक्रवार को भी जिले में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं, जबकि 150 नए केस मिले हैं और 98 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना से मरने वालों में 60 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 81 वर्षीय पुरुष, 70 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय पुरुष शामिल है, जिले में अब तक 219 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने बताया कि जिले में 150 नए केस मिलने से अब जिले में 1129 केस एक्टिव हैं। अब तक 131108 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिनमें से 7634 पाजिटिव केस पाए गए हैं और 6286 लोग स्वस्थ हुए हैं ।

अबोहर में कोरोना से दो की मौत संवाद सहयोगी, अबोहर : शहर में शुक्रवार को कोरोना से फिर दो लोगों की मौैत हो गई। गोशाला रोड़ निवासी 60 वर्षीय भोला सिंह की तबीयत खराब होने पर उसे सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोट अभी आनी बाकी थी कि वीरवार देर रात उनकी मौत हो गई। भोला सिंह में कोरेाना महामारी के लक्ष्ण होने के कारण उनका अंतिम संस्कार पूरी सतर्कता बरतते हुए किया गया।

इसके अलावा सुंदर नगरी निवासी 75 वर्षीय ओम प्रकाश की तबीयत खराब होने पर उनका कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। तबीयत खराब होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया जहां शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। नर सेवा समिति के प्रधान राजू चराया ने कहा कि अबोहर में रोजाना दो-तीन लोगों की जान कोरोना के कारण जा रही है जबकि अबोहर में इसका इलाज न होना चिता व गंभीर विषय है।

chat bot
आपका साथी