कोरोना से पाच लोगों की मौत, चार नए केस

कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में फिर बढ़ गया है। मंगलवार को कोरोना से पाच व्यक्तियों की मौत हो गई। चार केस नए आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:19 PM (IST)
कोरोना से पाच लोगों की मौत, चार नए केस
कोरोना से पाच लोगों की मौत, चार नए केस

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में फिर बढ़ गया है। मंगलवार को कोरोना से पाच व्यक्तियों की मौत हो गई। चार केस नए आए। जिले में कोई व्यक्ति इस बीमारी से रिकवर नहीं हुआ। फिरोजपुर में 73 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरुष, 59 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय पुरुष एवं महिला की कोरोना से मौत हुई है। जिसके चलते अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 491 है। इसके अलावा जिले में चार नए केस मिलने से अब जिले में 52 केस एक्टिव है। अब तक 225126 लोगों के टेस्ट किए गए है। जिले में 14 हुए ठीक, 3 संक्रमित

फाजिल्का जिले में पिछले 24 घंटे में आई रिपोर्टाें के अनुसार जहां 14 लोगों ने कोरोना पर फतेह हासिल की है। 3 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक जिले में 19548 लोग कोरोना को हराकर सेहतमंद हुए हैं और 20120 लोग पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि जहां आज 14 लोगों ने कोरोना पर फतेह हासिल की है। जबकि दो लोग एंटीजन टेस्ट और एक व्यक्ति आरटीपीआर टेस्ट के जरिए कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है। जबकि मौतों की संख्या 525 है। डीसी अरविदपाल संधू ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए समय पर सैंपलिग और वैक्सीनेशन होनी जरूरी है तो ही कोरोना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी