सरकारी अनाज चुराने वाले पांच धरे, 226 किलो चावल पकड़े

भारतीय खाद्य निगम की स्पेशल से चावल चुराने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:24 PM (IST)
सरकारी अनाज चुराने वाले पांच धरे, 226 किलो चावल  पकड़े
सरकारी अनाज चुराने वाले पांच धरे, 226 किलो चावल पकड़े

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : भारतीय खाद्य निगम की 'स्पेशल' से चावल चुराने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित सरकारी अनाज चुरा कर आगे बेच देते थे। पुलिस ने आरोपितों को चोरी का चावल बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा है। आरोपितों से 226 किलो चावल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

थाना सिटी के सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी रविवार शाम गश्त पर थी तो उन्हें मुलतानी गेट के नजदीक सूचना मिली कि आरोपित रमेश, आकाश, अवतार, विक्टर कुमार, काका उर्फ काली निवासी बस्ती आवा जब स्पेशल ट्रेन लगती है तो माल लेकर जाते ट्रकों से गेहूं व चावल की बोरियां चोरी कर बेच देते हैं। आरोपित रविवार को भी बार्डर रोड नजदीक पानी वाली टंकी के पीछे चोरी किए चावल मोटरसाइकिलों पर लाद रहे हैं। बलराज सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपित चोरी का चावल बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने छापेमारी में आरोपितों को चावल सहित गिरफ्तार किया। छापेमारी में आरोपितों से 226 किलो चावल और जिन मोटरसाइकिल पर लाद कर वे चावल ले जा रहे थे वो मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी