पहले लगाया लंगर, फिर घर-घर में पहुंचाई किताबें

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निश्शुल्क किताबें मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माना सिंह वाला में किताबों का लंगर लगाया गया लंगर के बाद जो किताबे बची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 10:19 PM (IST)
पहले लगाया लंगर, फिर घर-घर में पहुंचाई किताबें
पहले लगाया लंगर, फिर घर-घर में पहुंचाई किताबें

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निश्शुल्क किताबें मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माना सिंह वाला में किताबों का लंगर लगाया गया, लंगर के बाद जो किताबे बची। उन्होंने अध्यापको द्वारा उघर-घर जाकर वितरित किया । लंगर में किताबें लेने के लिए विद्यार्थियो सहित उनके अभिभावको में काफी उत्साह देखने को मिला।

प्रिसिपल मोनिका व मीडिया कोआर्डिनेटर कंचन शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल के अलावा गांव के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर किताबों की प्रदर्शनी लगाकर विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक किताबें भेंट की गई। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह किताबें बांटने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल स्तर पर ये अभियान शुरू किया है, यह वाकई सराहनीय है। इस अवसर पर डा. जगदीप सिंह, सुखमीत सिंह, संदीप कुमारी, रंजू रानी, कंचन शर्मा, अमित बारिया, सुखदेव सिंह, नवीन शर्मा, विद्या शर्मा, कमलजीत कौर, जतिदर सिंह, सुखचैन सिंह, संदीप कुमार, सर्बजीत कौर उपस्थित थे।

सरकारी स्कूल झोक हरिहर में लगाया किताबों का लंगर संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिला शिक्षा अफसर राजीव छाबड़ा और उप जिला शिक्षा अफसर सुखविदर सिंह के दिशा निर्देशानुसार सरकारी प्राइमरी स्कूल झोंक हरी हर में लाइब्रेरी लंगर लगाया गया। इस मौके 50 के करीब बच्चे ने इस पुस्तकालय लंगर में पहुंचकर किताबों संबंधी ज्ञान प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल की तरफ से आयोजित किताबों के लंगर की स्कूल समिति के चेयरमैन गुरबिदर सिंह, मलकीत सिंह उप्पल ने प्रशंसा की। अंत में गांव निवासियों का स्कूल प्रमुख पूजाकर अरोड़ा ने धन्यवाद किया। इस मौके हरप्रीत कौर, सुरिदर कुमार, कुलदीप सिंह, वरुण बजाज, हरजिदर कौर, सर्बजीत कौर आदि टीचर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी