कैंट में बिना मंजूरी सजाए पटाखों के स्टॉल, प्रशासन बेखबर

एक माह पहले बटाला के पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के बाद भी फिरोजपुर के कुछ पटाखा विक्रेताओं ने सबक नहीं लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:09 AM (IST)
कैंट में बिना मंजूरी सजाए पटाखों के स्टॉल, प्रशासन बेखबर
कैंट में बिना मंजूरी सजाए पटाखों के स्टॉल, प्रशासन बेखबर

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : एक माह पहले बटाला के पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के बाद भी फिरोजपुर के कुछ पटाखा विक्रेताओं ने सबक नहीं लिया है। पटाखों की अनुमति मिलने की प्रक्रिया अभी बाकी है। बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। फिरोजपुर कैंट में कई जगह पर लोगों ने पटाखे सजा लिए हैं, ये दुकानें शहर एरिया के बीचोंबीच है। हालांकि पटाखों का फिरोजपुर में कोई गोदाम नहीं है, लेकिन बिना अनुमति पटाखों को लगाना वैध नहीं है। इन बातों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि लोग बटाला पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट को भूल बैठे हैं। फिरोजपुर कैंट में कई जगह पर लोगों ने पटाखों की अनुमति मिलने से पहले ही पटाखों के स्टाल सजा लिए है। आसपास घने बाजार है, आवाजाही जारी है, पब्लिक गुजरती है। यही नहीं मार्केट के पीछे लोगों के घर भी है। बावजूद इसके लोगों की मनमानी के आगे आम लोग बेबस है। बिना लाइसेंस पटाखों के स्टाल लगाने के बारे जब संबंधित दुकानदारों से पूछा तो कुछेक ने जवाब नहीं दिया कि उन्होंने बड़े पटाखे नहीं लगाए है। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि इनमें से कुछेक ने पिछले साल के पटाखे स्टोर करके रखे थे और अब दोबारा से दीवाली पर पटाखे बेचने के लिए लगा दिए है। इन घने बाजारों में अगर किसी प्रकार की कोई आगजनी होती है तो हालात को संभालना काफी मुश्किल हो सकता है। जिला प्रशासन की तरफ से 18 अक्टूबर तक पटाखों के लिए आवेदन करने का समय रखा गया है जिसके चलते पटाखा बेचने के लिए आवेदन करके अनुमति मिलने पर एक तय स्थान पर ही पटाखे लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी