झगड़े की रंजिश में की मारपीट, चार पर केस

थाना मल्लांवाला पुलिस ने झगड़े की रंजिश को लेकर व्यक्ति से मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:50 PM (IST)
झगड़े की रंजिश में की मारपीट, चार पर केस
झगड़े की रंजिश में की मारपीट, चार पर केस

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना मल्लांवाला पुलिस ने झगड़े की रंजिश को लेकर व्यक्ति से मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता निर्मल सिंह वासी गांव चूचक विड ने बताया कि पुराने झगड़े की रंजिश को लेकर शनिवार को आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, जगप्रीत सिंह उर्फ जगा, अर्शदीप सिंह उर्फ निका वासी चूचक विड व गुरपाल सिंह वासी कस्सोआना ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

गुरुद्वारे के बाहर से बाइक चोरी संस, अबोहर : पुरानी सुरज नगरी गली नंबर एक के निकट गुरुद्वारा श्री अंगददेव के बाहर से बाइक चोरी हो गई। ग्रंथी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक नौ जून को गुरुद्वारा साहिब के बाहर खड़ी की थी, जोकि कुछ देर बाद चोरी हो गई। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

राजस्थान से ट्रक में चूरा पोस्त ला रहे दो गिरफ्तार संवाद सूत्र, फाजिल्का : सदर थाना पुलिस ने राजस्थान से ट्रक में चूरा पोस्त ला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 80 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया है।

एसआइ रंगदेव सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव लक्खेके हिठाड़ निवासी सुखविद्र सिंह व लला बस्ती जलालाबाद निवासी राज सिह चूरा पोस्त बेचते हैं, जोकि राजस्थान से अपने ट्रक में पोस्त ला रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव शहतीरवाला के टी-प्वाइंट के निकट नाकाबंदी करके उक्त ट्रक को रोका तो चालक और उसका साथी घबरा गए। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 80 किलो चूरा पोस्त बरामद हआ। पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके रविवार को उन्हें अदालत में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इतनी मात्रा में पोस्त वह कहां से लेकर आए।

chat bot
आपका साथी