दो दिन ट्रैक पर किसानों के धरने से रेलवे को 35.58 लाख नुकसान

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : किसान संगठनों की ओर से 17 व 18 नवंबर को जालंधर-पठानकोट रेलवे सेक्शन के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 04:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 04:56 PM (IST)
दो दिन ट्रैक पर किसानों के धरने से रेलवे को 35.58 लाख नुकसान
दो दिन ट्रैक पर किसानों के धरने से रेलवे को 35.58 लाख नुकसान

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : किसान संगठनों की ओर से 17 व 18 नवंबर को जालंधर-पठानकोट रेलवे सेक्शन के बीच दसुहा के पास रेल ट्रैक जाम करने से रेलवे को 35.58 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह नुकसान रेलगाड़ियों के रद होने व कुछ के रूट बदलने के कारण यात्रियों की ओर से टिकट का रिफंड लेने से हुआ है। हालांकि इस नुकसान में मालगाड़ियों का हुआ नुकसान शामिल है, उसका आंकलन अभी रेलवे द्वारा किया जा रहा है, जिसके जुड़ने पर यह सवा दो करोड़ के लगभग पहुंचने की आशंका है।

आरक्षित श्रेणी के टिकट रिफंड के एवज में रेलवे ने 3304990 व अनारक्षित टिकट रिफंड के एवज में 153040 रुपये यात्रियों को लौटाए हैं। सबसे ज्यादा आरक्षित श्रेणी के टिकट रिफंड श्री वैष्णव देवी कटड़ा, जम्मूतवी व अमृतसर से यात्रियों ने लिया है। अनारक्षित श्रेणी के सबसे ज्यादा टिकट रिफंड लुधियाना के यात्रियों की ओर से लिया गया है। हालांकि रविवार शाम साढ़े सात बजे रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य होने पर रेलवे ने राहत की सांस ली है, और आने वाले दिनों में घाटे की भरपाई की आशा रेल अधिकारियों द्वारा व्यक्त की जा रही है। सोमवार को जम्मूतवी की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में अपेक्षाकृत यात्रियों की संख्या कम दिखाई पड़ी। उक्त डाटा फिरोजपुर मंडल रेलवे से मिला है।

chat bot
आपका साथी