बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे जिले के 26251 विद्यार्थी

फिरोजपुर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले भर से 26251 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संख्या ज्यादा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा की घोषित की गई तिथि के अनुसार दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से 2 अप्रैल तक, जबकि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:07 PM (IST)
बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे जिले के 26251 विद्यार्थी
बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे जिले के 26251 विद्यार्थी

प्रदीप कुमार ¨सह, फिरोजपुर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले भर से 26251 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संख्या ज्यादा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा की घोषित की गई तिथि के अनुसार दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से 2 अप्रैल तक, जबकि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक होगी।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई अपने स्कूलों में शुरू की गई है। जिले भर के स्कूलों में से 107 प्राइमरी व सेकेंडरी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की जा रही है। इस बार इसमें से बोर्ड की परीक्षा में इंग्लिश मीडियम से 2094 विद्यार्थी बैठेंगे। हालांकि पहली बार इंग्लिश मीडियम से स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने वाला शिक्षा विभाग का परीक्षा परिणाम कैसा रहता है, यह तो देखने वाली बात होगी, परंतु अभी से ही उन स्कूलों के अध्यापक नर्वस दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें बेहतर परिणाम लाने के लिए विभाग द्वारा दबाव दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी नेक ¨सह ने बताया कि की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां चल रही है, इस बार जिले में 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, परीक्षा की सुचिता के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है, ज्यादातर परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएंगी, यहीं नहीं जिन केंद्रों पर नकल होने की संभावना है, कोशिश की जा रही है उन स्कूलों को केंद्र ही न बनाया जाय। इसके अलावा नकल के लिए अन्य तरीकों को भी अमल में लाया जा रहा है।

इंग्लिश मीडियम के 107 स्कूलों में पढ़ रहे 5626 विद्यार्थी

- 5 हाई स्कूलों में 231 विद्यार्थी,

- 1 मिडिल स्कूल में 42 विद्यार्थी,

- 81 प्राइमरी स्कूल में 3488 विद्यार्थी,

- 20 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1863 विद्यार्थी।

-दसवीं की बोर्ड परीक्षा

-सीबीएसई-2772,

-आईसीएसई-336,

-पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड-11045,

--बारहवीं की बोर्ड परीक्षा

-सीबीएसई-2065,

-आईसीएसई-63,

-पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड-9970

------------------------------

बोर्ड परीक्षाओं में लड़कों की संख्या ज्यादा-

दसवीं की परीक्षा में कुल 14153 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें लड़कों 7951 की संख्या है, जबकि लड़कियों की संख्या 6202 है। इसी तरह से बारहवीं की परीक्षा में कुल 12098 विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इसमें लड़कों की संख्या 6997 और लड़कियों की संख्या 5111 है।

chat bot
आपका साथी