तलवारबाजी में सुखप्रीत ने जीता सिल्वर मेडल

फिरोजपुर : सरकारी स्कूल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मणिपुर की राजधानी इंफाल में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक करवाई गई 64वीं नेशनल स्कूल खेल तलवारबाजी प्रतियोगिता में सांदे हाशम का नाम स्कूल के विद्यार्थी सुखप्रीत ¨सह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:50 PM (IST)
तलवारबाजी में सुखप्रीत ने जीता सिल्वर मेडल
तलवारबाजी में सुखप्रीत ने जीता सिल्वर मेडल

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरकारी स्कूल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से मणिपुर की राजधानी इंफाल में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक करवाई गई 64वीं नेशनल स्कूल खेल तलवारबाजी प्रतियोगिता में सांदे हाशम का नाम स्कूल के विद्यार्थी सुखप्रीत ¨सह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है। टीम इवेंट में अंडर-14 में सिलवर मेडल जीतकर सुखप्रीत¨सह ने नाम चमकाया। स्कूल ¨प्रसिपल शालू रत्न एवं सहायक इंचार्ज कमल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षक लेक्चरर बलराज ¨सह के नेतृत्व में साल2012 से तलवारबाजी का पांचवां नेशनल मेडल स्कूल ने जीता है। इस दौरान स्कूल पहुंचे छात्र सुखप्रीत को स्कूल प्रबंधकों ने ट्रैक सूट, नगद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके उपिन्द्र ¨सह, महेन्दर ¨सह, बेअंत ¨सह, बुद्ध ¨सह, सुनीता सलूजा, हरप्रीत कौर, राजबीर कौर, अन्ना पुरी, इंदु बाला, रेनू विज, प्रिया नीता, बलतेज कौर, गीता शर्मा, सोनिया, नीतू सिकरी,जसविन्द्र कौर, तरविन्द्र कौर, मोनिका, नवदीप कौर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी