क्विज मुकाबले के टिब्बी कलां स्कूल प्रथम

सरकारी स्कूलों के छात्रों में साईंस प्रति लगाव पैदा करने और उनमें आम ज्ञान की बढ़ेत्तरी के उद्देश्य को लेकर दो दिवसीय साईंस मेले एवं क्विज मुकाबले खत्म हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:13 PM (IST)
क्विज मुकाबले के टिब्बी कलां स्कूल प्रथम
क्विज मुकाबले के टिब्बी कलां स्कूल प्रथम

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरकारी स्कूलों के छात्रों में साइंस विषय के प्रति लगाव पैदा करने और उनमें आम ज्ञान की बढोतरी के उद्देश्य को लेकर दो दिवसीय साइंस मेले और क्विज मुकाबले करवाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी नेक ¨सह ने बताया कि विज्ञान सभी चीजों में मिठास डालता है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, जबकि सहायक जिला शिक्षा अधिकारी प्रगट ¨सह बराड़ व ¨प्रसिपल राजेश मेहता ने कहा कि इस प्रदर्शनी के सफल होने में छात्रों व अध्यापकों का उत्साह मुख्य है, और इस तरह की प्रदर्शनियों में

छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। जिला स्तरीय क्विज मुकाबले के मिडिल स्तर में टिब्बी कलां ने पहला, सरकारी मिडिल स्कूल भांगल ने दूसरा व सरकारी स्कूल खाईफेमेकी के ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सेकेंडरी स्तर पर पहले स्थान पर सरकारी कन्या स्कूल मुदकी, सरकारी मिडल स्कूल अहमद ढंडी व सरकारी स्कूल मेघा राए ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान डीएम उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सेकेंडरी स्तर में कृषि थीम में सरकारी स्कूल सांदे हाशम, गणित मॉड¨लग में बहक गुजरां, यातायात व संचाल में सांदे हाशम, सेहत व स्वच्छता में सांदे हाशम, रिसोर्स मैनेजमैंट में खाईफमेकी, अवशेष प्रबंधन में करिया पहलवान ने पहला स्थान हासिल किया। सेकेंडरी स्तर में कृषि थीम में सरकारी स्कूल माछीबुगरा, गणित मॉड¨लग में आरफके, यातायात व संचार में मानव मंदिर स्कूल फिरोजपुर,

सेहत व स्वच्छता में मेघा राए, रिसोर्स मैनेडमेंट में साईयां वाला, अवशेष प्रबंधन में सरकारी कन्या स्कूल फिरोजपुर ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर ¨प्रसिपल कोमल अरोड़ा, ¨प्रसिपल चमकौर ¨सह, ¨प्रसिपल कुलविन्द्र कौर, ¨प्रसिपल सतिन्द्र कौर, ¨प्रसिपल विनोद बांसल, ¨प्रसिपल जसपाल ¨सह, ¨प्रसिपल नरेश शर्मा, जिला साईंस सुपरवाईजर टीम सुधीर शर्मा, राजन वधावन, अश्वनी शर्मा, संदीप सहगल, कपिल सानन, योगेश तलवाड़, रुपिन्द्र ¨सह, राकेश माहर, रुपिंद्र ¨सह, संजीव टंडन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी