स्वच्छता में पिछड़ा फिरोजपुर, तीसरे से आठवें स्थान पर पहुंचा

स्वच्छता सर्वेक्षण के घोषित परिणाम में फिरोजपुर रैंकिग के मामले में पांच अंक पिछड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:58 AM (IST)
स्वच्छता में पिछड़ा फिरोजपुर, तीसरे से आठवें स्थान पर पहुंचा
स्वच्छता में पिछड़ा फिरोजपुर, तीसरे से आठवें स्थान पर पहुंचा

दर्शन सिंह, फिरोजपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण के घोषित परिणाम में फिरोजपुर रैंकिग के मामले में पांच अंक पिछड़ गया। पिछले साल फिरोजपुर को प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान मिला था, जबकि इस बार फिरोजपुर आठवें स्थान पर पहुंच गया है। यहीं नही देश स्तर पर रैकिग में भी फिरोजपुर पिछले साल जहां 96वें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार 136 वें स्थान पर पहुंच गया है।

इसी साल फरवरी व मार्च माह के दौरान केंद्र सरकार की फिरोजपुर पहुंची टीम ने वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक एक से डेढ़ लाख की आबादी के इलाकों का सर्वेक्षण किया था और चार दिन लगातार चले सर्वे के दौरान टीम सदस्यों को फिरोजपुर की सफाई के हालात बिगड़े नजर आए। हालांकि कौंसिल अधिकारी स्वच्छता में पिछड़ने का कारण फीडबैक बता रहे हैं। उनका कहना था कोरोना महामारी के चलते टीम सदस्य लोगों तक पहुंच नही कर पा सके ।लेकिन हकीकत टीम को इसके विपरीत नजर आई होगी । फीड बैक में पिछड़ी कौंसिल øø

नगर कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने कहा कि फीड बैक के चलते फिरोजपुर की रैंकिंग कम हुई है। कोरोना के कारण लाकडाउन भी कारण रहा। 1800 लोगों से फीडबैक लेनी थी, लेकिन टीम सिर्फ एक हजार के करीब ही लोगों तक पहुंच पाई। इसके अलावा शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होना भी पिछड़ने का कारण है ।

(बाक्स)

शहरवासियों का भी नही मिला सहयोग

कौंसिल अधिकारी कहते है कि सर्वेक्षण के दौरान शहरवासियों का सहयोग नही मिला। हालांकि उनकी टीम ने लोगों को कूड़ा का निस्तारण करने के अलग अलग ढंग भी बताए, लेकिन लोगों का सहयोग नही मिल सका। नगर कौंसिल के ईओ गुरदास सिंह कहते हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण मामले में पिछने की समीक्षा होगी और आगे से सुधार करने के प्रयास पर जोर दिया जाएगा। इन कारणों से गिरी रैंकिंग

-शहर की मुख्य सब्जी मंडी में सर्वे के दौरान लगे थे गंदगी के ढेर

-पालीथिन पर नहीं लगाई जा सकी रोक

chat bot
आपका साथी