राम बाग वृद्ध आश्रम में आई विजन सेंटर की शुरुआत

श्रीराम बाग वद्ध सेवा आश्रम में रविवार को बुजुर्गों के लिए आई विजन सेंटर का आरंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:31 PM (IST)
राम बाग वृद्ध आश्रम में आई विजन सेंटर की शुरुआत
राम बाग वृद्ध आश्रम में आई विजन सेंटर की शुरुआत

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : श्रीराम बाग वद्ध सेवा आश्रम में रविवार को बुजुर्गों के लिए आई विजन सेंटर का आरंभ किया गया। लायन आई केअर सेंटर जैतो के सहयोग सेंटर की स्थापना की गई। इस अवसर पर रखे गए समारोह में फिरोजपुर शहरी के विधायक परमिदर सिंह पिकी के बड़े भाई सीनियर कांग्रेसी नेता हरिदर सिंह खोसा ने रीबन काट कर सेंटर का उद्घाटन किया।

राम बाग वृद्ध आश्रम के प्रधान हरीश गोयल ने बताया कि आज के समारोह में लायन आई केयर सेंटर जैतो की टीम में चेयरमैन राकेश रोमाना, प्रधान नरेश गर्ग, सचिव सौरव महेश्वरी, कैंप चेयरमैन नरेश मित्तल आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर जैसे सरहदी जिले में सेहत सुविधाओं की काफी कमी है। फिरोजपुर वासियों को खासकर छावनी वासियों को राहत देते हुए लायन आई केयर सेंटर जैतों के सहयोग के साथ, राम बाग स्थित वृद्ध आश्रम में विजन सेंटर का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि सेंटर में हर रोज सुबह 10 बजे से दो बजे तक व शाम पांच बजे से सात बजे तक बहुत मामूली सी फीस पर माहिर डाक्टर आंखों की जांच करेंगे । उन्होने बताया कि जल्द ही आश्रम में आंखों के आपरेशन के लिए आपरेशन थियेटर भी बनाया जाएगा, जिससे मरीजों का आपरेशन फिरोजपुर में ही हो सकेगा। मुख्य अतिथि हरिदर खोसा ने कहा कि फिरोजपुर छावनी में आंखों के डाक्टर की कमी थी। श्री राम बाग स्थित वृद्ध सेवा आश्रम कमेटी द्वारा यहां पर विजन सेंटर खोल कर फिरोजपुर वासियों को राहत दी है। आंखों संबंधी कोई तकलीफ है तो लायन आई केयर से विजन सेंटर में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं। इस मौके पर राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम कमेटी के सदस्य मुकेश गोयल, सुभाष गोयल, मोहन जैन, मधु, नरेश गोयल, अनूप कुमार, ऋतेश गोयल, विपुल गोयल व स्थानीय लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी