18 साल का हर युवा बनवाए वोट

एक जनवरी 2021 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले नौजवान अपनी वोट बनाना यकीनी बनाएं। इस संबंध में वोटर सुधार प्रोग्राम 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:03 AM (IST)
18 साल का हर युवा बनवाए वोट
18 साल का हर युवा बनवाए वोट

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : एक जनवरी 2021 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले नौजवान अपनी वोट बनाना यकीनी बनाएं। इस संबंध में वोटर सुधार प्रोग्राम 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। ये अपील एडीसी-कम-चुनाव अधिकारी राजदीप कौर ने स्पीव टीम के साथ वीरवार को बैठक के दौरान की।

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर और सात नवंबर 2020 को बूथ स्तर अधिकारियों की तरफ से हर बूथ पर नए वोटरों को जागरूक किया जाएगा। नए वोटरों के अलावा विशेष जरूरतों वाले वोटर, ट्रांसजेंडर वोटर और मजदूरों को रजिस्टर्ड करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे और 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने स्वीप टीम को स्कूल और कालेजों में वोटर जागरूकता मुहिम शुरू करने के लिए दिए।

इस दौरान पांच नवंबर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कलेज में गीत और कविता गायन मुकाबलों के साथ जागरूकता मुहिम शुरू करने का फैसला किया गया। 10 नवंबर को क्विज, 19 नवंबर को पोस्टर मेकिग मुकाबले, 27 नवंबर को भाषण मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा सात दिसंबर तक स्कूल और कालेजों में वोटरों की रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष प्रोग्राम शिक्षा विभाग के सहयोग के साथ करवाए जाएंगे। इस मौके स्वीप को-आर्डिनेटर महावीर बांसल, चमकौर सिंह कानूनगो, पिप्पल सिंह और त्रिलोचन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी