21 दिन बाद भी 18 प्लस को नहीं लगी कोरोना वैक्सीन

जिले में 21 दिन बाद शनिवार को भी 18 साल से अधिक के लोगों का चंडीगढ़ से वैक्सीन देरी से पहुंचने के कारण टीकाकरण नहीं हो पाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:54 PM (IST)
21 दिन बाद भी 18 प्लस को नहीं लगी कोरोना वैक्सीन
21 दिन बाद भी 18 प्लस को नहीं लगी कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिले में 21 दिन बाद शनिवार को भी 18 साल से अधिक के लोगों का चंडीगढ़ से वैक्सीन देरी से पहुंचने के कारण टीकाकरण नहीं हो पाया। शनिवार को लगने वाली 18 से ऊपर वालों को डोज अब रविवार को शिविरों पर लगेगी।

सिविल सर्जन राजेंद्र राज ने बताया कि जिले के लाभार्थियों को सूचना देने के लिए मुनादी भी करवा दी गई है, ताकि रविवार के दिन युवा टीकाकरण सेंटरों तक पहुंच कर सकें। वैक्सीन न होने के कारण 18 प्लस की वेक्सीनेशन प्रक्रिया बीते कई दिनों से रुकी हुई थी । 18 प्लस के लिए चंडीगढ़ से 35 सौ डोज मिली है। इसी के साथ 45 प्लस के लिए छह हजार डोज भी मिली है ।

दूसरी ओर जिले में शनिवार के दिन जिले के विभिन्न सेंटरों पर 1024 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। हालांकि सेहत विभाग की ओर से टीकाकरण का लक्ष्य 12 हजार 300 रखा गया था। अब तक जिले में एक लाख 33 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। । कम हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन

कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा भले ही बढ़ रहा है, लेकिन संक्रमित केसों की संख्या कम होने के कारण माइक्रो कंटोनमेंट जोन की संख्या भी कम हो चुकी । पहले यह संख्या 31 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब घटकर 25 रह चुकी है।

(बाक्स)

अब तक जिले में ब्लैक फंगस के 10 केस

सिविल सर्जन राजेंद्र राज के मुताबिक जिले में ब्लैक फंगस के केस 10 हैं, जिनमें 7 उपचाराधीन है जबकि दो ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है । बीमारी पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है ।

chat bot
आपका साथी