रक्षा मंत्रालय की जमीन से हटाया अतिक्रमण

कंटोनमेंट बोर्ड ने वीरवार को छावनी की रेलवे रोड पर स्थित रक्षा मंत्रालय की जमीन से झुगी-झोपड़ी वालों को उठा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:05 PM (IST)
रक्षा मंत्रालय की जमीन से हटाया अतिक्रमण
रक्षा मंत्रालय की जमीन से हटाया अतिक्रमण

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : कंटोनमेंट बोर्ड ने वीरवार को छावनी की रेलवे रोड पर स्थित रक्षा मंत्रालय की जमीन से झुगी-झोपड़ी वालों को उठा दिया है। झुगी वालों ने क्षेत्र में पूरी तरह से आर्जी तौर पर अपने आशियाने बना लिए लिए थे और एक धार्मिक बोर्ड भी लगा दिया था।

बोर्ड की सीईओ प्रोमिला जयसवाल ने बताया कि डीआरएम कार्यालय के नजदीक शीतला मंदिर की पिछड़ी ग्राउंड में डेढ़ दर्जन से ज्यादा झुग्गी वालों ने अतिक्रमण किया था। बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से जाने के आदेश दे दिए है। प्रोमिला जयसवाल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की भूमि पर किसी को भी कब्जा जमाने नही दिया जाएगा। बेशक छावनी परिषद ने इन लोगो को यहां से बाहर कर दिया हो, लेकिन क्षेत्र में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो विभागीय भूमि पर कब्जा जमाए बैठे है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए छावनी काफी संवेदनशील इलाका है। अंतरराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा से 10 किलोमीटर दूरी होने के चलते यहां पर पहले भी आइएसआइ के एजेंट पकड़े जा चुके हैं। रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरामद संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : थाना जीरा की पुलिस न गांव मल्लोके में छापामारी कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। सहायक इंस्पेक्टर हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि धर्मिद्र सिंह वासी गांव चोहला अवैध रुप से रेत का खनन करता है। पुलिस ने गांव मल्लोके में छापामारी कररेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी