फिरोजपुर में आज बिजली रहेगी बंद

फिरोजपुर छावनी के 220 केवी पावर हाउस की रिपेयर के चलते आठ मई को शहर व छावनी के कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:43 PM (IST)
फिरोजपुर में आज बिजली रहेगी बंद
फिरोजपुर में आज बिजली रहेगी बंद

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : फिरोजपुर छावनी के 220 केवी पावर हाउस की रिपेयर के चलते आठ मई को शहर व छावनी के कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जेई मनदीप सिंह ने बताया कि सिटी फीडर तथा मोगा फीडर के क्षेत्रों विकास विहार, बाबा राम लाल नगर, बस्ती निजामदीन, आजाद नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, दशमेश नगर, जोशी पैलेस रोड तथा बस स्टैंड शहर, मोगा रोड़, मल्लवाल, वजीदपुर, बीएसफ हेड क्वार्टर, बीएसफ कालोनी, एसबीएस कालेज, बाबा एनक्लेव, गज्जन सिंह कालोनी, गांव नूरपुर, गांव फत्तू वाला, बस्ती टैंकावाली, चमरंग मंडी, कुम्हार मंडी, बस स्टैंड साइड के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई शनिवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

अग्रवाल कम्युनिटी हाल में वैक्सीनेशन कैंप आज संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री अग्रवाल सभा की ओर से निश्शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आठ मई को श्री अग्रवाल कम्युनिटी हाल नजदीक राजा सिनेमा फाजिल्का में किया जाएगा। सभा के वरिष्ठ सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष नरेश मित्तल व सभा के अध्यक्ष एडवोकेट संजीव मार्शल की देखरेख में कैंप सुबह 9.30 से लेकर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। कैंप में 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करवाने के लिए आधार कार्ड व मोबाईल नंबर जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिलाध्यक्ष नरेश मित्तल, सुशील गुप्ता, एडवोकेट संजीव मार्शल, शशिकांत गुप्ता, पंकज अग्रवाल के साथ संपर्क किया जा सकता है। मिनी लाकडाउन का पालन न करने वालों पर होगी सख्ती संस, अबोहर : बल्लूआना के डीएसपी अवतार सिंह ने कहा कि मिनी लाकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले से अब न केवल सख्ती से निपटा जाएगा बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी तत्काल प्रभाव में की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी विनम्रता के साथ इलाके की जनता से कई बार अपील कर ली, लेकिन उसका ज्यादा असर नही होता दिख रहा, जिसके चलते अब उनके पास पूरी सख्ती के अलावा और कोई चारा नही है।

सदर थाना के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि हालातों को देखते हुए नाकाबंदी बढाई जा रही है और क‌र्फ्यू की अवेहलना करने वालों पर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा से खिलवाड़ न करते हुए घरों में रहें, अगर किसी जरूरी काम से घरों से निकलना भी पड़े तो मास्क जरूर पहने।

chat bot
आपका साथी