निर्जला एकादशी पर भी दिखा कोरोना का असर

लॉकडाउन का असर निर्जला एकादशी के त्योहार पर भी देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:45 PM (IST)
निर्जला एकादशी पर भी दिखा कोरोना का असर
निर्जला एकादशी पर भी दिखा कोरोना का असर

संवाद सहयोगी, अबोहर : लॉकडाउन का असर निर्जला एकादशी के त्योहार पर भी देखने को मिला। पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार में काफी कम जगहों पर ही छबीलें व फ्रूट बांटने की स्टालें नजर आई। गौर हो कि निर्जला एकादशी पर पहले बाजारों में जगह-जगह ठंडे मीठे पानी की छबीलें व फ्रूट के लंगर लगाए जाते थे, लेकिन इस बार बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। इसका मुख्य कारण पिछले कई दिनों से कारोबार ठप होना और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी बताया जा रहा है। क्योंकि लंगर के दौरान काफी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे बचने के लिए इस बार छबीले लगाने से गुरेज किया गया।

नई आबादी के बाजार नंबर चार में बाबा चौक द्वारा चिमन लाल की अगुआई में छबील लगाई गई। यहां पर राजू नारंग, गोपाला, दर्शन ने सेवा की।

इसके अलावा मां भवगती लंगर सेवा कमेटी शाखा अबोहर द्वारा दाना मंडी में जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किए गए। इसमें मनोज वधवा, गौरव, मनीश, सोनू जग्गा, राकेश, गोल्डी, देवेन्द्र, जस्सा सिंह, मोंटू हांडा का सहयोग रहा। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की तरफ से भी ठंडे मीठे के पानी की छबील लगाई गई।

chat bot
आपका साथी