छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए पंजाब कैरियर पोर्टल बनाया

सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:03 PM (IST)
छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए पंजाब कैरियर पोर्टल बनाया
छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए पंजाब कैरियर पोर्टल बनाया

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में राज्य के समूह जिला शिक्षा अफसरों और उप जिला शिक्षा अफसरों की पंजाब कैरियर पोर्टल सम्बन्धित जूम एप के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्कशाप करवाई गई। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी अपने और दूसरे राज्यों, बाहर के मुल्कों में अपनी उच्च शिक्षा के क्षेत्र की चुनाव कर सकेंगे, अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार रोजगार का चयन आसानी के साथ कर पाएंगे।

उक्त जनकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर (सीसे) कुलविन्दर कौर ने उक्त वर्कशाप में हिस्सा लेने के पश्चात दी। उन्होनें कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की गुणात्मक शिक्षा के लिए हर रोज नए प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कैरियर चयन संबंधित गाइडेंस प्रदान किया जाएगा। इस पोर्टल का प्रयोग करने के लिए हर विद्यार्थी की निजी आइडी बनाई जाएगी। जिसका प्रयोग करते विद्यार्थी अपने देश और बाहर के देशों के लगभग 21000 कालेजों और विश्वविद्यालयों के 450 के करीब व्यावसायिक कोर्स, लगभग 1150 प्रवेश परीक्षाओं और लगभग 1200 वजीफों की जानकारी हासिल कर सकेंगे। विभाग की तरफ से आईडी का प्रयोग सही ढंग के साथ करने सम्बन्धित अध्यापकों की क्षमता प्रोग्राम करवाए जाएंगे। उप जिला शिक्षा अफसर (सेसी) कोमल अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोजैक्ट को यूनीसेफ, एनजीओ आसमां फाऊंडेशन और टाटा शक्ति की तरफ से चलाया जा रहा है। राज्य के लगभग 20000 स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लगभग 8.5 लाख विद्यार्थियों के लिए यह प्रोजेक्ट वरदान साबित होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी