फिरोजपुर में लगे भूकंप के झटके

जिले में मंगलवार शाम चार बजे भूकंप के झटने लगने से लोग घरों में निकल सड़कों व ग्राउंडों में आ गए। जानकारों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 1.5 की रही है और भूकंप पाकिस्तान की तरफ से आया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:13 PM (IST)
फिरोजपुर में लगे भूकंप के झटके
फिरोजपुर में लगे भूकंप के झटके

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में मंगलवार शाम चार बजे भूकंप के झटने लगने से लोग घरों में निकल सड़कों व ग्राउंडों में आ गए। जानकारों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 1.5 की रही है और भूकंप पाकिस्तान की तरफ से आया था। भूकंप के झटके लगते लोग घरों से बाहर आ गए और पड़ोसियों को इसके बारे में बताने लगे। हालांकि इसके बारे में सड़कों पर वाहनों पर सवार लोगों को पता नहीं चल पाया और जिले में किसी प्रकार के नुकसान होने की खबर नहीं है। घर के बाहर खड़ी एडवोकेट की कार चोरी संवाद सहयोगी,फिरोजपुर: कस्बा तलवंडी भाई की ढिल्लो कालोनी निवासी एडवोकेट की घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। थाना तलवंडी भाई पुलिस ने वकील की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि एडवोकेट अश्वनी कुमार की शिकायत दी कि उसने अपनी स्विफिट कार नंबर पीबी05 एसी-6594 घर के बाहर खड़ी की थी, जोकि 13 जून की रात चोरी हो गई । जमीन के विवाद में की मारपीट, चार पर केस संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने गांव भंबा लंडा में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता गुरबिंद्र सिंह वासी गांव भंबा लंडा ने बताया कि बचित्र सिंह, प्रदीप कौर पत्नी बचित्र सिंह वासी भंबा लंडा, बलविंद्र सिंह वासी मनसूर वाल व बलजिंद्र सिंह वासी जीरा उसके दादा की चार किले जमीन से हिस्सा मांगते है, जिसकी रंजिश को लेकर सोमवार को आरोपितों ने उससे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी