योध्या में शिलांयास को लेकर दीये और ध्वज बांटने शुरू

पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलांयास को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:58 PM (IST)
योध्या में शिलांयास को लेकर दीये और ध्वज बांटने शुरू
योध्या में शिलांयास को लेकर दीये और ध्वज बांटने शुरू

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : समाज सेवी संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के पदाधिकारियों सहित शहरवासियों में पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलांयास को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला रहा है। संस्था की तरफ से दीप माला के लिए दीये बांटने शुरू करने के साथ ही ध्वज भी लोगों को दिए जा रहे हैं, ताकि अयोध्या में श्री राम के शंखनाद होते ही फिरोजपुर में भी श्रीराम के जयकारे लगाए जाएंगे।

इस मौके पर संस्था की तरफ से एक अहम मुहिम की शुरुआत की गई है और 1008 लोगों के घर-घर जाकर दीये वितरित किए और 108 सिद्ध ध्वज लोगों को वितरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी निर्मलजीत अरोड़ा, संजीव सचदेवा, दीपक जोशी व सूरज मेहता ने बताया कि यह कार्य लगातार संस्था की तरफ से जारी रहेगा और इस कार्य का मुख्य उद्देश्य लोगों को श्री राम के चरणों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह कार्य लगातार संस्था की तरफ से आगामी समय में भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी