जिले के खुले स्कूल, 30 प्रतिशत तक रही उपस्थिति

सरकार के आदेश के बाद सोमवार को खुले स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 30 फीसदी रही। पहले दिन स्कूलों में छात्रों का संख्या कम रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:49 PM (IST)
जिले के खुले स्कूल, 30 प्रतिशत तक रही उपस्थिति
जिले के खुले स्कूल, 30 प्रतिशत तक रही उपस्थिति

संवाद सहयोगी. फिरोजपुर : सरकार के आदेश के बाद सोमवार को खुले स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 30 फीसदी रही। पहले दिन स्कूलों में छात्रों का संख्या कम रही। जिला शिक्षा अधिकारी कुलविदर कौर ने बताया कि जिले के 125 सेकेंडरी व हाई स्कूल कोरोना नियमों का पालन करते हुए खोले गए। इसमें पहले दिन 25 से लेकर 30 फीसदी तक बच्चों की हाजिरी रही। सभी स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। बच्चों के स्कूल आने पर उनका टेंपरेचर चेक किया गया। मास्क पहनने के लिए कहा गया और क्लास में भी डिस्टेंस के हिसाब से बिठाए गए। अभिभावकों में डर भी देखा गया, जिस कारण बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति कम रही। अध्यापक माता-पिता के साथ मीटिग कर कोरोना के प्रति जागरूक करने में व्यस्त रहे। कैंट बोर्ड के सीईओ प्रोमिला जायसवाल ने कैंट बोर्ड के स्कूलों का निरीक्षण किया। कोविड-19 नियम का पालन करने संबंधी स्टाफ की ड्यूटी लगाई। सेठी रोड पर कैंट बोर्ड के स्कूल की प्रिसिपल सुवर्षा रानी ने बताया कोविड-19 के नियम का पालन सख्ती से किया जाएगा। हिदू ग‌र्ल्स स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पहुंचा

हिदू ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमवार को खुला, लेकिन एक भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा। वहीं कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष पीडी शर्मा ने कहा स्कूल अध्यापकों ने कोरोना वेक्सीन की पहली डोज ली है, दूसरी नहीं ली। बच्चों को दो अगस्त तक स्कूल आने का समय दिया है। एक अध्यापक नहीं करवाया टीकाकरण

एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल पुष्पक मैणी ने कहा कि स्कूल के चार अध्यापकों में तीन का टीकाकरण हो चुका है। जो बचा है उन्हें टीका लगाने को कहा है। स्कूल के बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर लाने को कहा है। जो नहीं लेकर आएगी उसे स्कूल की तरफ से मास्क और सैनिटाइजर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी