माता साहिब कौर स्कूल में डिजीटल लाइब्रेरी का आगाज

गुरुहरसहाय के माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डिजीटल डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:23 PM (IST)
माता साहिब कौर स्कूल में डिजीटल लाइब्रेरी का आगाज
माता साहिब कौर स्कूल में डिजीटल लाइब्रेरी का आगाज

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): गुरुहरसहाय के माता साहिब कौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डिजीटल डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की गई, जिसमें शिक्षा से जुड़ी करीब 1000 किताबें, कहानी की किताबें, इतिहास की किताबें, साहित्य की किताबें, महान लोगों की आत्मकथा इत्यादि उपलब्ध कराई गईं। इसी के साथ छठी से बारहवीं कक्षा के एनसीआरटी सभी विषयों पर डिजीटल पुस्तकें प्रदान की गईं ।

इस दौरान बच्चों को डा. पंकज धमीजा, स्कूल प्रधानाचार्य, सदस्य स्कूल प्रबंधन कमेटी महिपाल सिंह, कमलपाल सिंह, हरबीर सिंह, गुरिदर सिंह और मोहित कुमार, अभय बजाज, पवनदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, रमनदीप सहिगल, साजन पुग्गल और सभी स्टाफ ने छात्रों से इस डिजिटल लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग करने और अपने भविष्य को उज्जवल करने की शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मनोज मोंगा संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय : 17 बार चुनाव लड़ने वाले समाजसेवी मनोज मोंगा कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए । मनोज मोंगा धार्मिक संगठनों के भी पदाधिकारी हैं।

भाजपा की बैठक जिला महासचिव अमनदीप गिरधर के आफिस में मंडल प्रधान अजय तिवाड़ी की अध्यक्षता मे मंगलवार को हुई, जिसमें जिला प्रधान सुरिंदर सिंह बग्गेके पिपल विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके जिला महासचिव अमनदीप गिरधर के नेतृत्व मे कांग्रेसी नेता मनोज मोंगा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए, जिनको जिला प्रधान सुरिदर सिंह बग्गेके पिपल ने पार्टी का चिह्न देकर सम्मानित किया। अमनदीप गिरधर ने कहा कि मनोज मोंगा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े थे वे फिरोजपुर से एक बार लोकसभा और दो बार विधानसभा का चुनाव समेत 17 बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस मौके साथ धीरज मोंगा, कृश मोंगा, ²श्य मोंगा, सोनू कुमार, हन्नू तिवाड़ी, तरसेम बजाज, सोनू धवन,टोनी बाबा, संजीव कुमार, हरचरन सिंह, जोगिदर सिंह नंबरदार, बिट्टू तुली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी